Site icon Ghamasan News

एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा: यह होगी गाइडलाइन

lokayukt police indore

भोपाल: मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में 8 जनवरी से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू होगी। इस परीक्षा का आयोजन प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा किया जा रहा है और यह लगभग तीन वर्षों बाद हो रही है।

परीक्षार्थी दें इन बातों पर ध्यान –

-परीक्षार्थी सिर्फ आर-पार दिखने वाला पेन ही ले जा सकेंगे।
– परीक्षा केंद्र के रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने से पहले हैंड सैनिटाइजर करने होंगे।
–  परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय, एडमिट कार्ड पर स्वघोषणा और शरीर का तापमान  की जांच की जाएगी।
–  केंद्र के बाहर लैब नंबर की जानकारी नहीं होगी।
–  उम्मीदवार को निर्देश के अनुसार एडमिट कार्ड में विधिवत भरा हुआ लाना होगा।
–  कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर परीक्षा कक्ष से बाहर कर दिया जाएगा।
–  शरीर का तापमान सामान्य से ज्यादा होने पर परीक्षा से रोक दिया जाएगा।
–   कोरोनावायरस संक्रमण के प्राथमिक लक्षण दिखाई देने पर रोक दिया जाएगा।
–  रफ कार्य के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को पांच A-4 आकार के कागज दिए जाएंगे।
–  जरूरी होने पर अलग से शीट भी ले सकते हैं।
–  परीक्षा के दौरान पेन-पेंसिल और रबर के साथ मास्क ले जा सकते हैं।
–  इसके साथ परीक्षा संबंधी दस्तावेज, एडमिट कार्ड और आईडी कार्ड साथ रखना होगा।
–  परीक्षा केंद्र प्रमुख के निर्देशों के बाद ही सीट से उठ सकते हैं।
–  ड्रॉपबॉक्स के पास एक कर्मचारी उपस्थित होगा उसे दिखाकर एडमिट कार्ड और रफ शीट बॉक्स में डालना है।
–  यदि कोई उम्मीदवार एडमिट कार्ड या रफ शीट्स अपने साथ लेकर जाता है तो उसे परीक्षा के अयोग्य घोषित किया जा सकता है।

Exit mobile version