Site icon Ghamasan News

Metro Recruitment 2021 : मैनेजर के पदों के लिए मेट्रों में निकली बंपर नौकरी, 1 लाख से ज्यादा है सैलरी

Sarkari Naukri

Metro Recruitment 2021 : मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने हाल ही में मैनेजर के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बताया जा रहा है कि इसके लिए 10 नंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.mpmetrorail.com के जरिए इन पदों के लिए 5 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दे, ऐसे में कुल 10 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

रिक्त पदों की संख्या –

मैनेजर- 4 पद
अस्सिटेंट मैनेजर- 3 पद
डीजीएम – 2 पद
जनरल मैनेजर- 1 पद

योग्यता –

जानकारी के मुताबिक, मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री के साथ काम करने का अनुभव भी होना चाहिए। साथ ही जनरल मैनेजर पद के लिए अभ्यर्थी के पास इंडस्ट्रीयल रिलेशन मैनेजमेंट डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

आयु सीमा –

अभ्यर्थी की उम्र 40 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया –

इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। ऐसे में इंटरव्यू की तारीख और समय की जानकारी अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड मेल आईडी के जरिए दी जाएगी।

सैलरी –

बता दे, जनरल मैनेजर के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 1.20 लाख से 2.80 लाख रुपए प्रति माह की सैलरी मिलेगी। साथ ही डीजीएम पद पर अभ्यर्थी को 70 हजार रुपए से लेकर 2 लाख रुपए सैलरी मिलेगी। मैनेजर (सिक्युरिटी, लीगल, फाइनेंस एंड अकाउंट) पद पर अभ्यर्थी को 60 हजार रुपए से 1.80 लाख रुपए तक वेतन मिलेगा। अस्सिटेंट मैनेजर पर चयनित अभ्यर्थियों को 50 हजार रुपए से 1.60 लाख रुपए तक सैलरी मिलेगी।

इन महत्वपूर्ण तिथियों –

आवेदन शुरू होने की तिथि – 10 नवंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 5 दिसंबर 2021
आधिकारिक वेबसाइट – www.mpmetrorail.com

Exit mobile version