लॉ फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 25 से, बीएड वालों को करना होगा इंतजार

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: July 22, 2022

जुलाई का तीसरा सप्ताह खत्म हो चुका है और अभी कॉलेज में नए प्रवेश लेने वाले छात्रों को कक्षाएं शुरू होने का इंतजार है। इसके साथ ही नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की गतिविधियां पूरी होने और अब यूनिवर्सिटी की रुकी हुई परीक्षाएं शुरू होंगी तो जिन छात्रों की परीक्षाएं हो चुकी हैं, उनका मूल्यांकन भी जल्द होगा।नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद अब कर्मचारी अपने-अपने मूल कार्य में जुट जाएंगे। यूनिवर्सिटी संबद्धता वाले सभी कॉलेजों में परीक्षा और परिणाम के कार्यों में तेजी आएगी।

Also Read – पेट्रोल-डीजल के आज के दाम हुए जारी, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत

लॉ पहले सेमेस्टर में तकरीबन 8000 छात्रों की परीक्षा 25 जुलाई से शुरू होगी, जो अगस्त के पहले सप्ताह तक चलेगी, वहीं फाइनल ईयर की परीक्षाएं जुलाई आखिर तक खत्म हो जाएंगी।इसके साथ ही एमबीए फोर्थ सेमेस्टर और बीएड सेकंड सेमेस्टर के तकरीबन 12000 छात्रों के परीक्षा फॉर्म अभी जमा हो रहे हैं। इनकी परीक्षाएं अगस्त में शुरू होंगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद सबसे पहले बीए सेकंड ईयर के छात्रों का परिणाम तकरीबन 1 सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। उसके बाद 20 से 25 दिन में पीजी के परिणाम जारी किए जाएंगे। कुल मिलाकर यूनिवर्सिटी एकेडमिक कैलेंडर को पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है।