Site icon Ghamasan News

Gk Quiz: किस सब्जी में जहर पाया जाता है?

Gk Quiz: किस सब्जी में जहर पाया जाता है?

जनरल नॉलेज का जीवन में बहुत महत्व है, वह चाहे जॉब हो या पढ़ाई। इंटरव्यू की बात जब आती है। इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं ।उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों, लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है.आप चाहें तो इसे नोट करके भी रख सकते है।

प्रश्न 1 – अंग्रेजों ने पहला कारखाना कहां खोला था?
उत्तर – अंग्रेजों ने पहला कारखाना सूरत में खोला था.

प्रश्न 2 – टेबल टेनिस का आविष्कार किस देश में किया गया था?
उत्तर – टेबल टेनिस का आविष्कार इंग्लैंड में किया गया था.

प्रश्न 3 – किस जानवर के दूध से बना पनीर सबसे महंगा होता है?
उत्तर- गधी के दूध से बना पनीर सबसे महंगा होता है.

प्रश्न 4 – सांप का जहर कितनी तरह का होता है?
उत्तर- सांप का जहर 2 तरह का होता है.

प्रश्न 5 – किस सब्जी में जहर पाया जाता है?
उत्तर- आलूबुखारा के बीज में एमिग्डालिन नामक एक यौगिक होता है, जो हाइड्रोजन साइनाइड में टूट जाता है. द फ़ूड सेफ्टी हैज़र्ड गाइडबुक के मुताबिक हाइड्रोजन साइनाइड मुख्य रूप से एक जहर है.

प्रश्न 6 – पोलो की शुरुआत कहां से हुई थी?
उत्तर- इसका उद्भव प्राचीन फारस में माना जाता है. फारस में 525 ईस्वी पूर्व में पुळु के नाम से यह खेल खेला जाता था. कुछ इसे मणिपुर मानते हैं. भारत से यह खेल 10वीं हुसार रेजीमेंट द्वारा 1869 ईस्वी में इंग्लैंड ले जाया गया.

Exit mobile version