Site icon Ghamasan News

Gk Quiz: क्या आप बता सकतें हैं, ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते ?

Gk Quiz: क्या आप बता सकतें हैं, ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते ?

जनरल नॉलेज की आज के दौर में होना बहुत जरूरी है। सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट के इंटरव्यू की बात जब आती है, सामान्य ज्ञान जरूरी होता है। आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. आप चाहें तो इसे नोट करQuestionके रख सकतें है। इससे आपकी तैयारी को और भी मजबूती मिलेगी। चलिए बतातें है

प्रश्न 1 क्या चीज लगाने से मच्छर नहीं काटते हैं?
उत्तर – नारियल तेल लगाने से स्किन पर चिकनाहट हो जाती है, इसकी वजह से मच्छर स्किन पर बैठ नहीं पाते हैं या नहीं काटते हैं.

प्रश्न 2 घर में ज्यादा मच्छर हो जाए तो क्या करें?
उत्तर – कॉफी पाउडर से खत्म होंगे मच्छर, कॉफी केवल नींद को ही नहीं बल्कि मच्छरों को भगाने का काम भी करती है.

प्रश्न 3 इंसान के शरीर में खून साफ करने का काम कौन करता है?
उत्तर – इंसान के शरीर में खून साफ करने का काम किडनी का है.

प्रश्न 4 कौन सा जीव पानी में रहता है लेकिन पानी नहीं पीता है?
उत्तर – मेंढ़क ही वो जीव है जो पानी में रहता है लेकिन पानी नहीं पीता है.

प्रश्न 5 ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते हैं?
उत्तर – कीवी, एपटरीगिडे परिवार और एपट्रीक्स जेनस का विश्व में पाया जाने वाला सबसे छोटा जीवित और न उड़ने वाला पक्षी है.

प्रश्न 6 अंतरिक्ष में सूरज कैसा दिखाई देता है?
उत्तर – अगर अंतरिक्ष की बात करें तो यहां सूरज का रंग सफेद नजर आता है. अंतरिक्ष से, हमारा सूर्य प्रकाश के एक चमकदार गोले के रूप में दिखाई देता है.

Exit mobile version