Site icon Ghamasan News

Gk Quiz: क्या आप बता सकते हैं, किस देश में समोसे पर बैन है?

Gk Quiz: क्या आप बता सकते हैं, किस देश में समोसे पर बैन है?

पढ़ाई के बाद हर कोई यही सोचता है, कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे जुड़े कई प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जातें हैं इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी। आप चाहें तो इसे नोट करके रख सकतें है।

प्रश्न 1 – भारत में सबसे ज्यादा बंजर जमीन किस राज्य में है?
उत्तर – भारत में सबसे ज्यादा बंजर जमीन राजस्थान में है.

प्रश्न 2 – भारत की सबसे जल्दी तैयार होने वाली फसल कौन सी है?
उत्तर – भारत की सबसे जल्दी तैयार होने वाली फसल मूली की है.

प्रश्न 3 – दुनिया का सबसे बड़ा नमक का रेगिस्तान किस देश में है?
उत्तर – दुनिया का सबसे बड़ा नमक का रेगिस्तान भारत में है.

प्रश्न 4 – किस देश में एक भी ट्रेन नहीं चलती है?
उत्तर – सीलैंड और भूटान समेत कई ऐसे देश हैं जहां एक भी ट्रेन नहीं चलती

प्रश्न 5 – किस देश में समोसे पर बैन है?
उत्तर – समोसे को सोमालिया में क्रिश्चियन धर्म का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इसे बैन कर दिया है.

सवाल 6 – कौन सा पक्षी खुद को शीशे में पहचान सकता है?
उत्तर – कबूतर खुद को शीशे में पहचान सकता है.

Exit mobile version