Site icon Ghamasan News

सुप्रीम कोर्ट तक पहुंची एमपी के छात्रों की आवाज, NEET UG की परीक्षा दोबारा कराने की याचिका पर होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट तक पहुंची एमपी के छात्रों की आवाज, NEET UG की परीक्षा दोबारा कराने की याचिका पर होगी सुनवाई

NEET UG 2025 के दौरान मध्य प्रदेश के कुछ परीक्षा केंद्रों पर बिजली बाधित होने से प्रभावित अभ्यर्थियों की पुनः परीक्षा की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए अपनी सहमति दे दी है।

यह याचिका उस पूर्व निर्णय को चुनौती देते हुए दाखिल की गई है, जिसमें NEET UG की पुनः परीक्षा आयोजित करने से इंकार कर दिया गया था। अब इस याचिका पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की पीठ, जिसमें न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची शामिल हैं, अगले सप्ताह करेगी। याचिकाकर्ता की ओर से वकील ने अदालत से आग्रह किया कि चूंकि काउंसलिंग प्रक्रिया 21 जुलाई से आरंभ हो रही है, इसलिए इस मामले में त्वरित सुनवाई जरूरी है।

अब सुप्रीम कोर्ट तय करेगा भविष्य

Exit mobile version