Site icon Ghamasan News

MPPSC की परीक्षा में कश्मीर के विषय में पूछा गया विवादित प्रश्न, प्रश्नपत्र सेट करने वाले पर आयोग सख़्त

MPPSC की परीक्षा में कश्मीर के विषय में पूछा गया विवादित प्रश्न, प्रश्नपत्र सेट करने वाले पर आयोग सख़्त

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की रविवार को हुई राज्य सेवा व वन सेवा प्रारम्भिक परीक्षा में कश्मीर को लेकर एक विवादित प्रश्न पूछा गया था. इस प्रश्न की प्रासंगिकता को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस तरह के विवादित प्रश्न को प्रश्नपत्र में शामिल करने वाले को आयोग के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए निष्कासित कर दिया गया है। जिसके बाद से उक्त कर्मी MPPSC का किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं कर पाएंगे।

पूछा गया ‘क्या भारत को कश्मीर को पाकिस्तान को दे देना का निर्णय कर लेना चाहिए ‘-

रविवार को हुई राज्य सेवा व वन सेवा प्रारम्भिक परीक्षा के पेपर सेट A,B,C,D में जो विवादित प्रश्न शामिल किया गया उसके अंतर्गत पूछा गया कि ‘क्या भारत को कश्मीर को पाकिस्तान को दे देना का निर्णय कर लेना चाहिए’ इसके साथ ही दो तर्क भी दिए गए हैं जोकि इस प्रकार हैं.

Read More : International Yoga Day : योग किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं, सम्पूर्ण मानवता के लिए है – PM मोदी

तर्क न. 1 -हाँ इससे भारत का धन बचेगा
तर्क न. 2 नहीं ऐसे निर्णय से इसी तरह की और भी मांगे बढ़ जाएंगी।

उत्तर के रूप में चार विकल्प दिए गए थे

ए – तर्क 1 मजबूत है
बी- तर्क 2 मजबूत है
सी -तर्क 1 तर्क 2 दोनों मजबूत हैं
डी -तर्क 1 तर्क 2 दोनों ही मजबूत नहीं हैं

आयोग ने माना प्रश्न विवादित, जारी किया नोटिस –

Read More : Maharashtra : शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे ने खेला खेल, टेंशन में उद्धव ठाकरे की सरकार

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रश्न को विवादित मानते हुए प्रश्नपत्र सेट करने वाले को नोटिस जारी करते हुए, आयोग से संबंधित सभी कार्यों से कार्यमुक्त कर दिया है। आयोग द्वारा पाया गया कि प्रश्नपत्र सेट करते समय आवश्यक दिशा निर्दशों का पालन नहीं किया गया है। यथेष्ट उत्तरदायित्व की कमी व कदाचार की स्थिति पाई गई है अतएव भविष्य में आयोग से संबंधित सभी प्रभारों से उक्त व्यक्ति को विमुक्त किया जाता है।

Exit mobile version