Site icon Ghamasan News

इन सेक्टर्स से आई बड़ी खुशखबरी, 5 महीनों में 50,000 फ्रेशर्स को मिलेगी अपने मन की नौकरी

इन सेक्टर्स से आई बड़ी खुशखबरी, 5 महीनों में 50,000 फ्रेशर्स को मिलेगी अपने मन की नौकरी

देशभर के फ्रेशर्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है। टीमलीज एड्टेक प्लेटफार्म के ताजा सर्वे के अनुसार देश के प्रमुख भारतीय आईटी कंपनियां जुलाई दिसंबर 2023 के बीच देश भर में आईटी और जो नॉन आईटी दोनों सेक्टर में लगभग 50,000 फ्रेशर्स को नौकरी देने की तैयारी में लगी हुई है। एड टेक प्लेटफार्म ने अपने सर्वे में कहा कि आईटी इंडस्ट्री के भीतर डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन इनीशिएटिव को तेजी से अपनाने के साथ-साथ क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी और दूसरी एडवांस तकनीक में नए कारोबारी अफसर पैदा हो रहे हैं।

टीमलीज एडटेक के फाउंडर और सीईओ शांतनु रूज के अनुसार एआई, ब्लॉकचेन, क्लाउड कंप्यूटिंग आदि जैसी कई नौकरियां जल्दी अपना विदेशी टैग खोने जा रही है और यह तमाम चीज कैलकुलेटर या लैपटॉप जैसे आम टूल्स की तरह हो जाएगी। किसी भी कंपनी के लिए आज अपनी पूरी बिजनेस स्ट्रेटजी में एआई को शामिल न करना काफी गैर जिम्मेदार होगा।

इन सेक्टर्स में भी आएंगी नौकरी

आपको बता दें, आईटी सेक्टर के अलावा अगले 6 महीने में मैन्यूफैक्चरिंग, ई-कॉमर्स टेलीकॉम, फार्मास्यूटिकल्स आदि जैसे दूसरे कई सेक्टर में अलग अलग नौकरियों के लिए नियुक्तियों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। टीमलीज प्लेटफार्म ने कहा कि कई विदेशी कंपनियां भारत भर में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने में 1,200 मिलियन डॉलर से अधिक का पर्याप्त निवेश कर रही है।

इस पहल से अलग-अलग क्षेत्र में 20,000 से अधिक रोजगार की अवसर पैदा हो सकेंगे। साथ ही साथ 5G की तेजी आने से भारत के टेलीकॉम मार्केट में बड़ी कंपनियों में नए लोगों के लिए 1000 से अधिक नौकरियों के अवसर पैदा होने की संभावना है।

Exit mobile version