● कोरोना संक्रमण दर में गिरावट नहीं होने पर कड़े उपाय लागू होंगे
● भोपाल और इंदौर में रविवार या सोमवार से नाईट कफ्यू लगाने पर विचार
● जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए।
● CM ने इन दोनों जिलों में सभा कक्ष में होने वाले आयोजनों में क्षमता से आधे लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
● जागरूकता अभियान चलाया जाए। कलाकारों के माध्यम से जगह-जगह पर प्रस्तुतियाँ दी जाकर जागरूकता अभियान संचालित किए जाएं।
● मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, भीड़-भाड़ से बचने और कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जाए।
● महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों में विशेष सावधानी बरतें
● दुकानों पर बरतनी होगी सावधानियाँ । दुकानदारों को अपनी दुकान में कोरोना से बचाव के सभी सुरक्षात्मक उपाय करने होंगे। दुकान के सामने रस्सी लगाई जाए।
● दुकान पर आने वाले ग्राहकों के मध्य पर्याप्त दूरी रखी जाए। ग्राहकों को सेनिटाइजर का उपयोग करने और मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाए।
● कोविड कमांड सेंटर बनाए जाए। कोरोना संक्रमण वाले जिलों में कोविड कमांड सेंटरों को सक्रिय रखा जाए और पर्याप्त चिकित्सकों की सेवाएँ दी जाएं।
● प्रभारी अधिकारी निगरानी रखें
● चिकित्सा इंतजामों की ली गई जानकाररी
● कोरोना वैक्सीनेशन
के लिए प्रेरित किया जाए।
● टीकाकरण कार्य में जनप्रतिनिधियों का पूरा सहयोग लिया जाए।