कैप्टन-सिद्धू की बढ़ी तनातनी, पंजाब कांग्रेस चीफ ने बुलाई बैठक

Share on:

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और विधायक नवजोत सिंह सिद्धू के बीच अब तकरार और तेज होती जा रही है। इस बीच अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कल यानी सोमवार को बैठक बुलाई है। यह बैठक चंडीगढ़ में राज्य इकाई मुख्यालय में 80 विधायकों और दो दर्जन से अधिक जिलाध्यक्षों के बीच होगी। वहीं दिलचस्प बात यह है कि साल 2017 के राज्य विधानसभा चुनाव में हारने वालों को भी बैठक के लिए बुलाया गया है।

वहीं सुनील जाखड़ ने यह बैठक राज्य इकाई में उठापटक से पहले बुलाई है। साथ ही रविवार को जारी बयान में जाखड़ ने कहा कि सभी विधायकों और जिलाध्यक्षों की होने वाली बैठक में प्रस्ताव पारित किया जाएगा, जिसमें कहा जाएगा कि पंजाब के संदर्भ में पार्टी नेतृत्व द्वारा लिया गया कोई भी फैसला पूरी राज्य इकाई को मंजूर होगा। उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के विधायक एक संभावित प्रस्ताव पेश कर सकते है। जिसमें कहा गया है कि वे नए राज्य इकाई के प्रमुख के नाम पर पार्टी आलाकमान के फैसले का पालन करेंगे। सूत्रों ने कहा कि पार्टी विधायकों से यह भी उम्मीद की जाती है कि वे बिना किसी और देरी के हाईकमान से घोषणा करने का आग्रह करेंगे।

वहीं सिद्धू और कैप्टन के बीच अब तकरार और तेज होती नजर आ रही है। वहीं बीते कल मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के साथ किसी भी तरह की कोई बैठक तब तक नहीं हो सकती जब तक वह सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांग लेते। बता दें कि, सिद्धू ट्विटर के जरिए कैप्टन पर जमकर हमला कर चुके हैं और वह इसके लिए कैप्टन माफी मंगवाना चाहते हैं।