भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। मैच की शुरुआत से ही रोहित शर्मा गेंदबाजों पर अटैक करते हुए नजर आते हैं। पिछले कुछ सालों में उनकी बल्लेबाजी में एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है।
रोहित शर्मा काफी तेजी से रन बटोरने के लिए जाने जाते हैं इतना ही नहीं कप्तानी में भी उनका कोई जवाब नहीं है। आज रोहित शर्मा उसे मुकाम पर है जहां उनके पास दौलत शोहरत सब कुछ मौजूद है लेकिन एक समय ऐसा था। जब उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल किए थे।
एक समय ऐसा था जब रोहित शर्मा मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर किया करते थे। लेकिन आज उनके पास माया नगरी में करोड़ों रुपए की संपत्ति मौजूद है। उनके घर की कीमत ही 30 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है। आज रोहित का जो घर है वह करीब 6000 स्क्वायर फीट में फैला है, जो कि काफी ज्यादा खूबसूरत बना हुआ है।
फ्री समय में रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ वक्त बिताना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। उनकी उनके पत्नी के साथ में भी काफी शानदार बॉन्डिंग देखने को मिलती है अक्सर उनकी पत्नी रोहित शर्मा के मैच देखने के लिए उनके साथ में मौजूद रहती है। रोहित ने साल 2015 में इस आलीशान घर को खरीदा था।
क्रिकेटर का घर काफी आलीशान बना हुआ है जिसमें सभी सेफ्टी और आलीशान सुविधाएं मौजूद है रोहित शर्मा जिम करते हैं इसलिए घर में जिम भी मौजूद है उनका यह आलीशान अपार्टमेंट ऐसी जगह पर मौजूद है जहां से समुद्र का नजारा देखने को मिलता है।
रोहित के घर में इंटीरियर भी काफी शानदार है, जिसे सिंगापुर के डिजाइन है। द्वारा डिजायन किया गया है। रोहित शर्मा अक्सर अपने परिवार के साथ में तस्वीरों को शेयर करते रहते हैं, जिसमें उनके घर की खूबसूरती भी देखने को मिलती है। रोहित के घर में 4 बेडरूम हैं. छत की ऊंचाई लगभग 13 फीट है। लिविंग रूम में आइवरी लेदर का सोफा रखा है।