तंत्र मंत्र और हवन का सहारा लेकर जीतना चाहते है उम्मीदवार

Raj
Updated on:
तंत्र मंत्र

नई दिल्ली : देश के पांच राज्यों में हुए हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम (assembly election result) भले ही 10 मार्च को आएंगे लेकिन इन चुनावों में खड़े कुछ उम्मीदवार ऐसे भी है जो तंत्र मंत्र का सहारा लेकर चुनाव में जीत चाहते है।

योगी Yogi  के लिए उज्जैन में मिर्ची हवन

इधर जानकारी यह भी मिली है कि उज्जैन में यूपी के मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ की जीत के लिए मिर्ची हवन  Mirchi Havan किया गया। दरअसल योगी नाथ संप्रदाय से अपना नाता रखते है और जिन संत महात्माओं ने उज्जैन में उनकी जीत के लिए मिर्ची हवन किया वे भी उनके ही बिरादरी के है।

Must Read : अपने से ज्यादा रत्न पर भरोसा करते है ये फिल्म स्टार्स

प्रदेश में कई है ऐसे स्थान

प्रदेश में कई ऐसे स्थान है जो तंत्र क्रिया के लिए उपयुक्त माने जाते है और ऐसा कहा जाता है कि इन स्थानों पर की गई तंत्र साधना सफल होती ही है। यही कारण है कि देश के विभिन्न हिस्सों से इन स्थानों पर तांत्रिक आकर अपनी साधना करते है। इन स्थानों पर नलखेड़ा Nalkheda स्थित बगुलामुखी मंदिर, उज्जैन का कालभैरव, kaal bhairav विक्रांत भैरव दतिया की पीतांबरा पीठ आदि ऐसे कई स्थान है, जहां बताया गया है कि विशेषकर यूपी के कुछ उम्मीदवारों द्वारा अपने समर्थकों के माध्यम से अनुष्ठान कराया जा रहा है।

मंत्र की शक्ति power of mantra करती है काम

जानकारों का कहना है कि मंत्र की शक्ति अपना काम करती है। मंत्रों की शक्ति का उल्लेख पुराणों में भी मिलता है वहीं तंत्र की भी शक्ति का उपयोग करने की जानकारी हमें प्राचीन समय से ही प्राप्त होती रही है। उज्जैन के बारे में तो यही कहा जाता है कि यह तंत्र की भूमि है । यहां बारह ज्योर्तिलिंगों में से एक महाकाल का मंदिर है तथा मंदिर में महाकाल Mahakala का शिवलिंग दक्षिणमुखी होने  से उज्जैन का तंत्र शास्त्र में विशेष महत्व हो गया है।

10 मार्च का कर रहे इंतजार

यूं भले ही उम्मीदवारों द्वारा पूजन पाठ या तंत्र मंत्र का सहारा लिया जा रहा हो लेकिन देश के लोगों को अब 10 मार्च का भी इंतजार है। बता दें कि इसी दिन पांच राज्यों में हुए चुनावों का परिणाम result of elections आएगा। चुनाव में भाग्य आजमाने वाले उम्मीदवारों के अलावा उनके समर्थक भी इसी तारीख के आने का इंतजार कर रहे है।