स्वच्छ इंदौर को स्वस्थ बनाने के लिए कैंपेन चलाए जा रहे हैं, खानपान में अगर सुधार किया जाए तो शरीर को निरोगी रखा जा सकता है – डॉ. विनीता कोठारी

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। बीमारी का समय से पहले पता चल जाए तो उसे आसानी से ठीक किया जा सकता है। स्वच्छ इंदौर को अब स्वस्थ इंदौर बनाने की दिशा में लाखों लोगों की जांच की जा रही है जिसमें सांसद कलेक्टर व नगर निगम के सहयोग से एक कैंपेन हेल्थ ऑफिस इंदौर के तहत चलाया जा रहा है। जिससे आम नागरिकों की जांच निशुल्क की जा रही है जिससे शहर के नागरिकों को होने वाले रोगों का पता लगाया जा सकता है। अभी तक डेढ़ लाख से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है खानपान का तरीका सुधारा जाए तो शरीर को निरोगी रखा जा सकता है। यह बात डॉ विनीता कोठारी ने एरोबिक्स क्लब मेघदूत के मंच पर लायंस क्लब अहिल्या की ओर से सम्मानित किए जाने के अवसर पर कही।

उन्होंने कहा कि जब अलग-अलग कम्युनिटी के टेस्ट कर उन्हें निरोगी रखने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। डॉ कोठारी ने कहा कि जितेंद्र मेश्राम सर डॉक्टर्स के डॉक्टर हैं अनेक डॉक्टर इनकी क्लास में आते हैं और स्वस्थ रहते हैं। ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर माधुरी पटेल ने कहा कि एक संस्था के माध्यम से सेवा कार्य में लगी है वह गांव में जाकर सेवा करते हैं। बच्चों की शिक्षा पर काम करते हैं । संस्था द्वारा प्प्रदेश के 500 से अधिक गांव गोद लिए हैं जहां विभिन्न क्षेत्रों में सेवा की जा रही है। उनकी जीवनशैली सुधारने का दायित्व लिया गया है शहर में बस्ती को गोद लेकर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है। डॉक्टर दिनेश आर्य ने कहा कि शरीर में खुद को दुरुस्त करने की ताकत है बस हमें अपनी दिनचर्या और खानपान की आदत सुधारनी होगी।