इंदौर : कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशानुसार एवं अपर कलेक्टर सपना लोवंशी के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन जिला इन्दौर के द्वारा विभिन्न विभागों एवं खाद्य कारोबारकर्ताओं के सहयोग से ईट राईट चैलेज-3 के लिये विभागों में संचालित विभिन्न खाद्य संस्थानों/ खाद्य संग्रहण / परिवहन / निर्माण / विक्रय के लिये खाद्य लायसेंस / पंजीयन कराया जाना है।
समस्त खाद्य से सम्बंधित कार्य जैसे संग्रहण / परिवहन / निर्माण / विक्रय किये जाने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 एवं विनियम 2011 के अन्तर्गत खाद्य लायसेंस / पंजीयन किया जाना अनिवार्य होने से खाद्य सुरक्षा प्रशासन जिला इन्दौर के द्वारा चोइथराम सब्जी मण्डी में 09 अगस्त 2023 को केम्प आयोजित किया जा रहा है। सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं से अपील की गई है कि चोइथराम सब्जी मण्डी पर आयोजित कैम्प में अधिक से अधिक आकर खाद्य लायसेंस / रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन करें।