आज से नागरिको की जलसंप्रदाय समस्या निराकरण शिविर शुरू, कुल 217 आवेदन प्राप्त

Rishabh
Published on:

आयुक्त प्रतिभा के निर्देश पर आज निगम द्वारा नागरिको की सूविधा के लिए जलप्रदाय से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर समस्त सभी वार्डो में दिनांक 18 फरवरी से 24 फरवरी 5 दिवस तक (20-21 छोड़कर )जावेंगे जिसमें नवीन नल कनेक्शन लेने, गंदे पानी की शिकायतें, लिकेज व रेस्टोरेशन के कार्य, पाईप लाईन लिकेज, बोरिंग/हेण्डपम्प सुधारने आदि की शिकायते प्राप्त की जाकर उनका यथोचित निराकरण निर्धारित समय सीमा में किया जावेगा।

आज शिविर के दौरान कुल 217 शिकायत/आवेदन प्राप्त हुए जिसके अन्तर्गत नवीन नल कनेक्शन हेतु 53, गंदे पानी की समस्या हेतु 17, नलकूप/हेण्डपम्प की 18, पानी नही आने व पानी कम आने की 71, लिकेज की 08, रेस्टोरशन की 02 व 50 अन्य शिकायतें इस प्रकार कुल 217 शिकायते प्राप्त हुई, जिसमें में 83 शिकायतें आज ही निराकृत की गई। शेष समस्या का निराकरण समय सीमा में करने के आयुक्त द्वारा निर्देश दिये गये।

आयुक्त पाल के निर्देशानुसार दिनांक 22 फरवरी को जिन स्थानों पर शिविर लगाया जावेगा वह स्थान झोन 01 वार्ड 08 जिन्सी पानी की टंकी, झोन 02 वार्ड 68 कडावघाट आंगनवाडी केन्द्र, झोन 03 वार्ड 58 सदर बाजार टंकी, झोन 04 वार्ड 12 महाराणा प्रताप नगर टंकी, झोन 05 वार्ड 28 सुखलिया टंकी, झोन 06 वार्ड 26 में झोनल कार्यालय, झोन 07 वार्ड 32 झोनल कार्यालय, झोन 08 वार्ड 36 झोनल कार्यालय, झोन 09 वार्ड 46 झोनल कार्यालय, झोन 10 वार्ड 40 खजराना टंकी, झोन 11 वार्ड 54 मयूर नगर गली नं.08, झोन 12 वार्ड 62 गाडी अड्डा टैंक बसेरा गार्डन, झोन 13 वार्ड 78 स्कीम नं. 59 टंकी, झोन 14 वार्ड 84 द्वारकापुरी बगीचा, झोन 15 वार्ड 83 स्कीम नं. 71, झोन 16 वार्ड 05 नगीन नगर टंकी, झोन 17 वार्ड 20 झोनल कार्यालय, झोन 18 वार्ड 53 झोनल कार्यालय 94 टंकी, झोन 19 वार्ड 75 तेजाजी चैक (पालदा) पर उक्त शिविर लगाया जावेगा।