भूखंड पीड़ितों के न्याय के लिये शिविर आयोजित, सांसद और कलेक्टर ने दिया वास्तविक आश्वासन

Akanksha
Published on:

इंदौर 28फरवरी, 2021
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों के अनुपालन में तथा कलेक्टर मनीष सिंह के मार्गदर्शन मे जिला प्रशासन द्वारा भू माफियाओं के खिलाफ की गई कार्रवाई के अंतर्गत पुष्प विहार कॉलोनी के भूखंड पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिये दो दिवसीय दस्तावेज सत्यापन शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर के दूसरे दिन सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर मनीष सिंह एवं विधायक महेन्द्र हार्डिया पीड़ितों से मिलने पुष्पविहार कॉलोनी पहुंचे उन्होंने यहां उपस्थित पीड़ितों की समस्याएं सुनी और उन्हें आश्वासन दिया वास्तिवक सदस्यों और भू-खण्ड धारकों को उनका आदिपत्य दिलाया जायेगा।

कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि पुष्पविहार कॉलोनी में 1122 प्लॉट पर 1726 रजिस्ट्रियां की गई है। जिनमें चैन रजिस्ट्रियां भी शामिल है। इस शिविर के माध्यम से 638 प्लाट धारकों के रजिस्ट्री एवं अन्य दस्तावेजों के वेरिफिकेशन का कार्य सम्पन्न कराया गया है। वेरिफिकेशन उपरांत पात्र भू-खण्ड धारियों को उनका कब्जा दिलाने की कार्रवाई शुरू की जायेगी। उन्होंने कहा कि उक्त शिविर के तर्ज पर अन्य स्थानों पर भी भू-माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीनों के पात्र हितग्राहियों को कब्जा दिलाने के लिये और भी शिविर आयोजित किये जायेंगे।