फिल्म की शूटिंग के दौरान सुपरस्टार सूर्या पर गिरा कैमरा, घायल स्थिति में पहुंचाया अस्पताल

Suruchi
Published on:

साउथ के जाने माने सुपरस्टार सूर्या को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। तमिल के जाने माने एक्टर सूर्या को गंभीर चोट लग गई है। हाल ही में एक्टर की आने वाली फिल्म कांगुवा की शूटिंग के दौरान उन पर कैमरा गिर गया है। और उनके कंधे पर चोट आ गई है। जिसके बाद एक्टर को अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक अस्पताल में एक्टर सूर्या का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि कैमरा का कंट्रोल खोने की वजह से ये हादसा हुआ है।

दरअसल, एक्टर सूर्या का शूटिंग के दौरान एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में एक्टर बुरी तरह से घायल हो गए हैं। इस एक्सीडेंट के बाद उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि सूर्या इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कांगुवा की शूटिंग कर रहे हैं ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suriya Sivakumar (@actorsuriya)

सूर्या का तमिल जगत के साथ-साथ तेलुगू में भी काफी अच्छा दीवानापन है। एक्टर सूर्या की फिल्मों का टॉलीवुड में अच्छा एक्सपीरिएंस है। इसलिए सूर्या की हर एक फिल्म को तेलुगू में भी डब किया जाता है। अभी फिलहाल सूर्या कंगुवा नाम की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन एक्शन डायरेक्टर मशहूर शिवा कर रहे हैं।

अगर हम इस फिल्म की बात करें तो ऐतिहासिक कहानी पर आधारित इस मूवी में बॉलीवुड ब्यूटी क्वीन दिशा पाटनी लीड एक्ट्रेस का रोल निभा रही हैं. साथ है। इस फिल्म को करीब 38 भाषाओं में एक साथ रिलीज की जाएगी। हालांकि, अब एक्टर सूर्या की चोट के चलते शूटिंग में देरी होने की संभावना जताई जा रही है।