बाबू सिंधी द्वारा बर्थडे पर बंदूक से केक काटने के सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो के आधार पर थाना नीमच सिटी में बाबू सिंधी उर्फ जय सबनानी एवं अन्य के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के अंतर्गत 436/2021 FIR पंजीबद्ध कर लिया गया है । बाबू सिंधी को रिमांड पर ले कर इस संबंध में आगे पूछ ताछ की जाएगी । बाबू सिंधी एवं अन्य के ठिकानों पर सिटी पुलिस द्वारा दबिश भी दी जा रही है ।
वीडियो के आधार पर इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ठाकुर के संदिग्ध आचरण का संज्ञान लेते हुए, एसपी नीमच ने इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ठाकुर को तत्काल प्रभाव से लाइन सम्बद्ध कर दिया है, एवं अग्रिम अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु प्राथमिक जांच 05 दिवस में पूर्ण करने हेतु एसडीओपी मनासा को आदेशित किया है ।