इन्दौर (Indore News) : आज वार्ड 31 के बसंत विहार कॉलोनी में “TEA ‘LA CAFE” का शुभारंभ के लिए कैफे के प्रबंधक और उनकी टीम द्वारा इन्दौर को नंबर:-1️⃣ लाने वाली स्वच्छता दीदीओ को बुलाकर रिबन (फीता) काटकर कैफे का शुभारंभ किया गया। इसके अलावा अलग अलग व्यंजन खिला कर उनका सम्मान किया गया प्रबंधक द्वारा बताया गया की स्वच्छता में इंदौर को नंबर:-1️⃣ लाने में स्वच्छता दीदियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहता है, इसलिए हमारी टीम निर्णय लिया गया की स्वच्छता दीदीयो के द्वारा ही कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।
— Advertisement —