कल हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, चुनाव जीतें सभी पूर्व सांसदों को मिल सकता है मौका

Meghraj
Published on:

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा के बाद सभी को राज्य के मंत्रिमंडल विस्तार का इंतज़ार है। जिसको लेकर बीजेपी के प्रदेश कार्यालय और दिल्ली में भी हलचल बढ़ गयी है। कल रात प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली पहुंचे थे, मंत्रिमंडल के विस्तार पर चर्चा भी की है। सूत्रों के मुताबिक कुछ नामों पर मुहर लग गयी है और कुछ नामों पर मंथन जारी है।

माना जा रहा है कि सभी चुनाव जीते पूर्व सांसदों को मिल सकता है मौका जिसमे प्रह्लाद पटेल, रीती पाठक, राकेश सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट समेत कई नाम शामिल है। कल शाम हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार। नए-पुराने चेहरों को भी मिल सकता है मौका। कैबिनेट बैठक में 30 मंत्री बनाने की तैयारी।