CAA Law: ममता-केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर किया हमला, बीजेपी ने दिया जवाब- ये राजनेता सीएए पर भ्रम फैला रहे

Share on:

CAA यानी नागरिकता संशोधन बिल के लागू होते ही देश में पक्ष-विपक्ष में बहस जारी हो सकती है। इस कानून को लेकर देश में बहस जारी है। CAA को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।

‘भाजपा मुस्लिमों को डराना चाहती’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस कानून पर कहा कि रमजान से एक दिन पहले सीएए क्यों लागू किया गया। भाजपा मुस्लिमों को डराना चाहती है। भाजपा चुनाव से ऐन पहले वोट बैंक के लिए सीएए लेकर आई है।

‘सीएए लागू नहीं होने दिया जाएगा’

ममता बनर्जी के साथ अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा मुख्य मुद्दों से भटकाना चाहती है। भाजपा पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से लोगों को लाकर यहां भरना चाहती है, जबकि हमारे यहां ही लोगों के पास नौकरी नहीं है। इन लोगों को कहां रखा जाएगा, कहां नौकरी दी जाएगी। पाकिस्तान के लोग यहां आकर हमारे युवाओं की नौकरी छिनेंगे। इसलिए सीएए लागू नहीं होने दिया जाएगा।

‘यह नागरिकता देने वाला कानून’

इस पर जवाब देते हुए कहा कि ये राजनेता सीएए पर भ्रम फैला रहे हैं, क्योंकि इनकी राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है। उन्होंने एक बार फिर स्पष्ट किया कि सीएए से किसी नागरिकता नहीं जाएगी। यह नागरिकता देने वाला कानून है। ना ही इससे किसी की नौकरी छिनी जाएगी।