सीए शैलेंद्र सिंह सोलंकी बने टीपीए के अध्यक्ष, इस दिन से संभालेंगे अपना पदभार

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: November 28, 2021

टैक्स प्रेक्टिशनर्स एसोसिएशन में नई कार्यकारिणी ने सम्भाला पदभार, टैक्स प्रेक्टिशनर्स एसोसिएशन इंदौर की एजीएम रविवार को जाल सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें वर्ष 2021-23 की नई कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित हुई।

टीपीए कर सलाहकारों की 60 वर्षों से पुरानी संस्था है और इसका सभी कर विभागों में अपना अलग प्रभाव है ।
रविवार को हुई एजीएम में मुख्य चुनाव अधिकारी सीए जे सी बाहेती ने नए पधाधिकारियों के चुनाव की घोषणा की जो कि इस प्रकार रहे:

सीए शैलेंद्र सिंह सोलंकी बने टीपीए के अध्यक्ष, इस दिन से संभालेंगे अपना पदभार

सीए शैलेंद्र सिंह सोलंकी: अध्यक्ष
सीए अभय शर्मा: मानद सचिव
सीए जे पी सराफ़: उपाध्यक्ष
सीए सोम सिंघल: सह सचिव
सीए मनोज पी गुप्ता: राज्य कर सचिव
सीए कृष्णा गर्ग: केंद्रीय कर सचिव
सीए संकेत मेहता: कोषाध्यक्ष
इसके अलावा ९ कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध चुने गए।

Also Read – हिमाचल में फिर हिली धरती, 3.4 तीव्रता पर आया तेज भूकंप

वर्तमान अध्यक्ष सीए मनोज गुप्ता ने विगत वर्ष की गतिविधियों को सदन पटल पर रखा तथा बताया कि सदस्यों के प्रोफ़ेशनल अपडेशन के अलावा संस्था ने कोविड काल में आम जनता तथा प्रभावितों को सहायता सामग्री का भी वितरण किया।

संस्था के नए अध्यक्ष सीए शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि संस्था सभी सीनियर्स तथा नए सदस्यों के साथ प्रोफ़ेशन और समाज की सर्वांगीण उन्नति हेतु नए नवाचार करेगी।

नवागत मानद सचिव सीए अभय शर्मा ने कहा कि सदस्यों तथा कर विभागों के मध्य उचित समन्यवव हेतु एक समन्यव समिति की स्थापना की जाएगी जो कि कर प्रशासन के दौरान आने वाली दैनंदिनी की समस्याओं और विषयों को आपसी सहमति से सुलझाने का प्रयास करेगी।

इस अफ़सर पर संस्था के पूर्वअध्यक्ष गण सीए अनिल खंडेलवाल, सीए विक्रम गुप्ते, सीए एस एन गोयल सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।

कृपया उक्त विज्ञप्ति को अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करने का कष्ट करें।
सीए अभय शर्मा