CA Results: CA फाइनल रिजल्ट में इंदौर की सिमरन और इंटरमीडिएट में रुद्राक्ष ने किया टॉप

Suruchi
Published on:

CA Results: कल देर रात द इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया के CA नवंबर सेशन की परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। जिसमें सीए फाइनल में इंदौर की सिमरन राजानी को आल इंडिया 43वीं रैंक मिली और सिटी टापर बन गई। वहीं CA इंटरमीडिएट में इंदौर शहर के रुद्राक्ष खंडेलवाल ने आल इंडिया 22वीं रैंक प्राप्त कर सिटी में टाप किया है।

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें इंदौर से CA फाइनल में दोनों ग्रुप में 672 बच्चों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 62 बच्चों ने दोनों ग्रुप पास किए और 105 ने एक ग्रुप पास किया। जिसमें पहले ग्रुप में 558 लोगों ने परीक्षा दी थी, जिसमें करीब 40 बच्चें पास हुए। दूसरे ग्रुप में 460 बच्चों ने परीक्षा दी थी। जिसमें लगभग 107 उत्तीर्ण हुए। ऐसे में इंदौर से CA फाइनल में कुल 1690 बच्चों ने परीक्षा दी थी। इसमें करीब 314 को सफलता मिली है।

बता दें इंदौर की सिमरन राजानी ने सीए फाइनल में आल इंडिया 43वीं रैंक प्राप्त करके सिटी टाप किया है। वे कहती हैं सीए की तैयारी करना मुश्किल रहा। पढ़ाई तो प्रतिदिन 10 घंटे करती थी लेकिन उस दौरान दोस्त घूमने के लिए ट्रिप पर जाते थे। मैं अपनी पढ़ाई के कारण कहीं नहीं जा पाती थी। मेरी मेहनत आखिर रंग लाई।

इंदौर के रुद्राक्ष खंडेलवाल CA इंटरमीडिएट की परीक्षा में आल इंडिया 22वीं रैंक प्राप्त करके सिटी टापर बने हैं। उन्होंने कहा कि मेरी मां चाहती थी कि मैं सीए बनूं। इसके लिए मैंने 2022 में सीए फाउंडेशन की परीक्षा दी और अच्छे अंकों से पास हुआ।