BYJU’s Crisis: कर्मचार‍ियों को सैलरी नहीं दे पा रहे Byju’s के माल‍िक, घर ग‍िरवी रखकर ल‍िया लोन

Suruchi
Published on:

Byju’s Financial Crisis: हाल ही देश के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म बायजूस कंपनी के मालिक कुछ समय से काफी वित्तीय संकट से लड़ रही है। एडटेक कंपनी बायजूस (Byju’s) प‍िछले कुछ समय से व‍ित्‍तीय संकट से जुझ रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी का आर्थिक संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच, कंपनी के फाउंडर बायजू रवींद्रन उनके कर्मचारियों सैलरी का भुगतान करने के लिए अपने परिवार के सदस्यों के घर और अचल संपत्तियों को गिरवी रख दी है। बायजू अगले साल मार्च तक कंपनी ऑपरेशंस के लिए 600-700 करोड़ रुपए का कर्ज जुटाने की प्रक्रिया में है।

600-700 करोड़ का लोन जुटाने की कोश‍िश

सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि मार्च तक परिचालन में मदद के लिए 600-700 करोड़ रुपए का कर्ज जुटाने की कोश‍िश कर रहे हैं, ऐसी उम्‍मीद जताई जा रही है क‍ि आने वाले मार्च 2024 तक एपिक और कुछ अन्य सहायक कंपनियों में हिस्सेदारी की बिक्री से स्‍थ‍ित‍ि सामान्‍य हो जाएगी। वहीं बायजू ने 20 दिसंबर को एनुअल जनरल मीट‍िंग (AGM) बुलाई गई है। एजीएम (AGM) में प्रमोटर्स की तरफ से गिरवी रखी गई संपत्तियों को कंपनी के बोर्ड के ध्यान में लाया जाएगा।

कंपनी पर गहराया नकदी संकट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Byju’s के सभी कर्मचारियों की सैलरी अभी अटकी हुई है और कंपनी में पैसे का संकट बढ़ता जा रहा है। स्टाफ को सैलरी मिलने में हो रही देरी के बीच बायजू रविन्द्रन ने कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित अपने घर को गिरवी रखकर पैसे जुटाए हैं, जिनसे कर्मचारियों को सैलरी दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक बता दें कि एडटेक सेक्टर की इस बड़ी कंपनी काफी लंबे समय से जारी है और साथ ही कर्ज देने वाले संस्थानों के साथ कंपनी की कानूनी लड़ाई भी चल रही है।