आवेदक की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई कर, क्राइम ब्रांच इंदौर ने कराए 15 लाख रुपए वापस

Deepak Meena
Published on:

इंदौर :  शहर में ऑनलाइन फ्रॉड एवं लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले प्रकरणों में प्रभावी कार्रवाई के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा लगातार आर्थिक ठगी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच इंदौर में उज्जैन जिले के आवेदक भारत घुड़ावत के द्वारा शिकायत की थी की नोएडा के अनावेदक के द्वारा 15 लाख रुपए स्प्रिट एजेंसी देने के नाम से प्राप्त किए गए और उसके बाद संपर्क तोड़कर न तो डीलरशिप उपलब्ध कराए गई और न ही रुपए वापस किए गए।

आवेदक से शिकायत की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की गई, जिसमें ज्ञात हुआ कि उज्जैन के आवेदक भारत घुड़ावत जिनकी मेडिकल शॉप है के द्वारा अपने परिचित व्यक्ति के किंजास स्प्रिट लिमिटेड कंपनी, नोएडा (शराब बनाने की कंपनी) की डिस्ट्रीब्यूटर डीलरशिप लेने के संबंध में जानकारी प्राप्त कर अनावेदक किंजास स्प्रिट लिमिटेड कंपनी, नोएडा(शराब बनाने की कंपनी) के एमडी हरेंद्र रोतेला एवं अन्य से नोएडा स्थित ऑफिस पर संपर्क किया गया, जिसमे अनावेदको के द्वारा आवेदक से कहा कि हमारी कंपनी पैन इंडिया के तहत भी वर्क करती है, जिसमे हमारे द्वारा डिस्ट्रीब्यूटरशिप अपॉइंट कराई जाती और कम्पनी की तरफ से 300 रू पर पेटी आपको कमीशन भी प्राप्त होगा। डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए 50 लाख रू मांगे गए परंतु आवेदक के द्वारा अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए 15 लाख रुपए देते हुए एग्रीमेंट साइन किया गया और अनावेदको के द्वारा कहा गया की कुछ ही महीने में डिस्ट्रीब्यूटरशिप मिल जाएगी उसके बाद कई महीनो तक आवेदक को किसी न किसी बहाने से झूठ बोलते हुए टालते रहे और बाद में आवेदक का कॉल रिसीव न करके संपर्क तोड़कर न पैसे रिफंड किए न ही डिस्ट्रीब्यूटरशिप का माल व कमीशन दिलाया गया।

जिस पर क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा शिकायत के आधार पर अनावेदक किंजास स्प्रिट लिमिटेड कंपनी, नोएडा(यूपी)के एमडी हरेंद्र रोतेला एवं अन्य से संपर्क कर 15,00,000/– रू आवेदक को सकुशल वापस कराए गये। आवेदक के द्वारा अपनी इतनी बड़ी राशि सकुशल प्राप्त होने पर क्राईम ब्रांच टीम को धन्यवाद दिया गया।