वास्तुशास्त्र एक ऐसी विधा है जिसमे ज्योतिष का संबंध होता है। वास्तु के हिसाब से अगर सभी काम किए जाए तो वो काम सफलतापूर्वक संभव होते है। वास्तु का मनुष्य के जीवन से संबंध होता है। व्यक्ति के जीवन मे वास्तु की बड़ी अहम भूमिका होती है। वास्तु शास्त्र में ऐसा भी माना जाता है कि कई बार लोग वास्तु दोष लगने के कारण भी कर्ज लौटाने में असमर्थ हो जाते हैं। ऐसे में जानिए कुछ वास्तु उपायों के बारे में जो कर्ज से मुक्ति दिलाने में मददगार माने जा सकते हैं। आइए जानते हैं कि किन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
कर्ज से बचने के लिए करें ये उपाय:
वास्तु शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि अगर घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में बाथरूम है तो इससे कर्ज में डूबने की संभावना भी ज्यादा हो जाती है। ऐसे में घर लेते में समय इस बात का ध्यान रखें। कहा जाता है कि बाथरूम की सही दिशा दक्षिण-पश्चिम है। साथ ही, कर्ज मुक्ति से बचाव हेतु लोग बाथरूम के एक कोने में कटोरी में नमक भरकर रख सकते हैं, इससे वास्तु दोष दूर होने की मान्यता है।
इस दिन कर्ज लेने से बचें:
ज्योतिष शास्त्रों में इस बात का जिक्र किया गया है अगर जरूरत पड़ने पर लोगों को कर्ज लेना भी पड़े तो मंगलवार का दिन न चुनें। जानकारों के मुताबिक किसी भी प्रकार का कर्ज लेने से पहले सुनिश्चित करें कि आवेदन और कर्ज लेने का दिन मंगलवार न हो। वास्तु विज्ञान में बताया जाता है कि इस दिन कर्ज लेने से लोन खत्म नहीं हो पाता है। इस वजह से लोगों मुकदमे में फंस सकते हैं। इसके अलावा, संक्रांति और वृद्धि योग के दौरान भी कर्ज लेने से बचना चाहिए।
हालांकि, कहते हैं कि यदि आपने कर्ज लिया है तो कोशिश करें कि पहली किश्त मंगलवार को चुकानी चाहिए। ऐसे करने से आपको लोन से जल्दी छुटकारा मिल सकता है। मान्यता है कि शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार को कर्ज का पहला किश्त देने से लोन जल्दी उतर जाता है।
जानें दूसरी मान्यताएं:
ऐसा माना जाता है कि हर मंगलवार और शनिवार को अगर लोग हनुमानजी को तेल चढ़ाएंगे तो इससे कर्ज संबंधी दिक्कतें दूर हो सकती हैं। मान्यता के अनुसार बजरंगबली को पीला सिंदूर लगाने और हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी कर्ज मुक्ति जल्दी हो सकती है।
हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews