Site icon Ghamasan News

Indore mandi bhav: मंडी में गेहूं के दामों ने मारी ऊंची छलांग, प्याज में तेजी, मसूर में सुस्ती, लहसुन-अदरक समेत फल-सब्जियों में उछाल जारी, जानें आज का मंडी भाव

Indore mandi bhav: मंडी में गेहूं के दामों ने मारी ऊंची छलांग, प्याज में तेजी, मसूर में सुस्ती, लहसुन-अदरक समेत फल-सब्जियों में उछाल जारी, जानें आज का मंडी भाव

Indore Mandi Bhav 27 October 2023 : इंदौर मंडी में आज के नए और ताजे दामों के विषय में बात करें तो उड़द का आवागमन काफी ज्यादा बढ़ गया है। हालांकि दाल समेत दलहन के माल की आवाजाही और अत्याधिक बढ़ रही है जबकि चने और मूंग में उछाल बना हुआ है। जहां प्याज के रेट तीव्रता से आगे की तरफ बढ़ रहे हैं जबकि तुअर की दाल की लेवाली अत्यंत प्रबल देखी जा रही है। इधर गेहूं में ऊंची छलांग देखने को मिल रही है, यह तेजी फिलहाल फेस्टिव सीजन तक ही बनी हुई है। यहां आवक दुर्बल होने के चलते इनके मूल्यों में अत्यधिक इजाफा हुआ है।

आगे बात करें मसूर दाल की तो फिलहाल इसका व्यापार साधारण दर्ज किया गया है जबकि चना कांटा और काबुली चने का बिजनेस भी मध्यम बना हुआ है। मसूर के रेट लुढ़कने के बाद 6175 रुपए प्रति क्विंटल रह गए हैं। यहां डॉलर चने की कीमत अभी तक एकाएक ही बनी हुई है, यह 17000 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया है।

दलहन के लेटेस्ट रेट

दालों के लेटेस्ट रेट

अनाज के लेटेस्ट रेट

आलू प्याज लहसुन के लेटेस्ट रेट

फलों सब्जियों के लेटेस्ट रेट

Exit mobile version