Site icon Ghamasan News

PVC आधार कार्ड रद्द होने पर UIDAI से मिलेगी मदद, ना लें टेंशन

Aadhar card

UIDAI द्वारा PVC आधार कार्ड (Aadhar Card) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, UIDAI ने बाजार से बनवाए गए आधार PVC को अमान्य घोषित करने का ऐलान कर दिया है। UIDAI के मुताबिक, सिर्फ UIDAI से बनवाए गए आधार कार्ड ही मान्य होगा। इसकी वजह यह है कि ये सभी सुरक्षा फीचर से लेस है और साथ ही काफी सुरक्षित भी है।

UIDAI ने बताया कि बाजार से बने हुए PVC आधार कार्ड (Aadhar Card) सुरक्षित नहीं रहते हैं और उनका इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए। फ़िलहाल के समय करोड़ों लोगों के आधार कार्ड अमान्य हो गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, PVC आधार कार्ड प्लास्टिक का बना हुआ होता है। इस कार्ड पर QR कोड समेत आपकी कुछ जानकारियों को प्रिंट किया जाता है। इसका एटीएम कार्ड की साइज का होने की वजह से इसे पास में रखना आसान होता है।

Also Read – राजभर को बीजेपी की ओर से Y श्रेणी की सुरक्षा के बाद, अब बेटे को मिल सकता है ये बड़ा गिफ्ट

वहीं, इस कार्ड को UIDAI से मंगवाना बेहद आसान और सस्ता है। UIDAI ने अपने एक ट्वीट में कहा कि, “कोई भी व्‍यक्ति अपना आधार कार्ड सिर्फ 50 रुपए में ऑर्डर कर सकते है। आपको PVC आधार कार्ड का आर्डर UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देना होगा। “

इस तरह करें अप्लाई –

Exit mobile version