Site icon Ghamasan News

आज यूनियन हाइब्रिड इक्विटी फंड को यूनियन एसेट मैनेजमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने लॉन्च किया

आज यूनियन हाइब्रिड इक्विटी फंड को यूनियन एसेट मैनेजमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने लॉन्च किया

जापान के दाई-इची लाइफ़ होल्डिंग्स और यूनियन एसेट मैनेजमेंट कंपनी भारत के  यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से साथ मिलकर एक नई योजना की घोषणा किया। इस योजना का नाम  हाइब्रिड इक्विटी फंड है जिसके तहत इक्विटी और इक्विटी से संबंधित साधनों में निवेश किया जा सकता है। यह एक ओपन-एंडेड हाइब्रिड स्कीम है।

इस योजना के अंतर्गत इक्विटी में कम से कम 65 फीसदी और डेब्ट में अधिकतम 35 फीसदी के साथ निवेश किया जा सकता है। इस न्यू फंड ऑफर (NFO) योजना का शुभारंभ 27 नवंबर, 2020 को होने है जो 11 दिसंबर, 2020 को बंद हो जाएगा। 18 दिसंबर, 2020 को इसके तहत आवंटन किया जाएगा। फिर बाद में आगे की बिक्री एवं पुनः खरीद के लिए यह ऑफर 28 दिसंबर, 2020 को फिर से खुल जाएगा।
इस दौरान यूनियन एसेट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ प्रदीपकुमार के कहा कि, “इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें बेहद सोच-समझकर एसेट एलोकेशन किया गया है, जो निवेश के परिणामों में निश्चित सफलता की बुनियाद है। आमतौर पर अलग-अलग तरह के एसेट क्लास एक साथ आगे नहीं बढ़ते हैं, और इसी वजह से यूनियन हाइब्रिड इक्विटी फंड में निवेश करना उन सभी निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकता है जो बेहद संतुलित तरीके से ऐसेट एलोकेशन वाले विकल्पों की तलाश कर रहे हैं, क्योंकि इसमें इक्विटी और डेब्ट को बेहद शानदार तरीके से एक साथ लाया गया है। इस योजना के तहत, इस श्रेणी के लिए निर्धारित की गई सीमाओं के भीतर बेहद समझदारी के साथ इक्विटी और डेब्ट के मिश्रण को बरकरार रखने का प्रयास किया जाएगा। इस योजना के पोर्टफोलियो में निवेश से संबंधित सभी निर्णयों में हमारी मजबूत निवेश प्रक्रिया द्वारा मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा।”
Exit mobile version