Site icon Ghamasan News

बैंक में एफडी कराने वालों की हुई बल्ले-बल्ले, अब मिलेगा इतना ज्यादा पैसा

Bank FD Rates 2023:

Bank FD Rates 2023: देश में मौजूद बैंक ग्राहकों को खाता खुलवाने के साथ एफडी करने की भी सुविधा मुहैया करवाती है। बैंक में आप एफडी के माध्यम से भी अपना पैसे जमा कर रख सकते हैं, जिसका उचित ब्याज भी आपको मिलता है। समय-समय पर एफडी के लिए मिलने वाले ब्याज की दर में भी बढ़ोतरी की जाती है। अब बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एफडी के ब्याज में इजाफा कर दिया गया है।

बैंक द्वारा यह जानकारी नोटिफिकेशन के माध्यम से साझा की गई है। इतना ही नहीं उन्होंने इस नोटिफिकेशन में यह भी जानकारी दी है कि इस सुविधा का फायदा किन लोगों को मिलने वाला है, तो जानकारी के लिए बता दें कि बैंक की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार यह बड़े हुए ब्याज का लाभ दो करोड़ से कम वाली FD पर मिलने वाला है।

Also Read: किसानों के लिए बड़ी खबर, इस दिन जारी होगी पीएम किसान की 14वीं किस्त!

बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जानकारी साझा की गई है उसके अनुसार अब ग्राहकों को 7 दिन में 10 वर्ष तक की गई है डी के लिए 3 से 7 फीसदी ब्याज मिलेगा।इतना ही नहीं सीनियर सिटीजन यदि 1 साल के लिए भी FD करवाते हैं तो उन्हें 7.50 तक ब्याज मिलेगा। वही 80 वर्ष से ज्यादा उम्र वालों को 7.65 प्रतिशत ब्याज का फायदा मिलने वाला है।

ब्याज का फायदा 
1. 7 से 14 दिन – 3 फीसदी
2. 5 से 30 दिन – 3 फीसदी
3. 1 से 45 दिन – 3 फीसदी
4. 6 से 90 दिन – 4.50 फीसदी
5. 91 से 179 दिन – 4.50 फीसदी
6. 180 से 269 दिन – 5 फीसदी
7. 270 से 1 साल से कम – 5.50 फीसदी
8. 1 साल – 7 फीसदी
9. 1 साल से लेकर 2 साल से कम – 6 फीसदी
10. 2 साल से लेकर 3 साल से कम – 6.75 फीसदी
11. 3 साल से लेकर 5 साल से कम – 6.50 फीसदी
12. 5 साल से लेकर 8 साल से कम – 6 फीसदी
13. 8 साल से लेकर 10 साल तक – 6 फीसदी

Exit mobile version