Site icon Ghamasan News

पिछले हफ्ते की तेजी के बाद सेंसेक्स 100 अंक गिरा, वही निफ्टी 16700 के नीचे

share market

ग्लोबल बाजार में कमजोरी के संकेतों के बाद भारतीय बाजार भी लुढ़ककर खुले हैं। सेंसेक्स लगभ 103.50 अंक नीचे तक नीचे कारोबार कर रहा है। फिलहाल यह 56006 के लेवल पर है। वहीं निफ्टी 16700 के नीचे आकर 16694  के स्तर पर कारोबार कर रहा है। साेमवार को बाजार खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में ऑटो और फार्मा सेक्टर के शेयरों में कमजोरी दिख रही है।अमेरिकी बाजार में तीन दिनों की तेजी के बाद ब्रेक लगा है। डाओ जोंस 500 अंकों की रेंज में कारोबार करते हुए 140 अंक फिसलकर बंद हुआ। वहीं, Nasdaq में 1.95% की कमजोरी देखने को मिली है।

Also Read – भोपाल में लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़े, नदी नाले उफान पर घरो में भी घुसा पानी

आज एशियाई बाजार नीचे गिरकर ट्रेड कर रहे हैं।  SGX Nifty में 0.43 फीसदी की गिरावट की गिरावट दर्ज की गई। 27 जुलाई को US फेडरल रिजर्व बैठक की बैठक होने वाली है उस दौरान ब्याज दरों में 0.75 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है। सोमवार के कारोबारी सेशन में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और ऑयल इंडिया लिमिटेड के शेयरों में दो प्रतिशत की कमजोरी देखने को मिली है। वहीं, जोमैटो 52 हफ्तों के अपने सबसे निचले स्तर पर चला गया है।

Exit mobile version