Site icon Ghamasan News

School Holiday: छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, छुट्टियों की घोषणा का आदेश हुआ जारी, अब इतने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल

School Holiday: छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, छुट्टियों की घोषणा का आदेश हुआ जारी, अब इतने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल

School Holiday: स्कूली छात्रों के बड़ी खुशखबरी है। वास्तव में छात्रों के लिए विद्यालयों में छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। इसके लिए ऑर्डर भी जारी कर दिए गए हैं। जारी ऑर्डर के अंतर्गत उन्हें छुट्टियों का लाभ भी मिल सकेगा। वहीं कई दिन तक विद्यालयों को बंद रखने के ऑर्डर दिए गए हैं।

पर्वतीय राज्य हिमाचल और उत्तराखंड में आफतभरी बरसात को देखते हुए विद्यालयों में छुट्टियों की घोषणा की गई है। इसके अतिरिक्त कावड़ यात्रा के चलते 5 जिलों के विद्यालयों में अवकाश के आदेश भी जारी कर दिए हैं। जिन जिलों में अवकाश का ऐलान किया गया हैं। उसमें देहरादून के अतिरिक्त हरिद्वार, उधमसिंह नगर, चमोली और नैनीताल शामिल है।

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में भारी बरसात की भविष्यवाणी जारी करते हुए जिला अधिकारी उदय राज सिंह ने एक से कक्षा 12th के स्टूडेंट्स को आंगनबाड़ी सेंटर में 13 जुलाई को छुट्टियों घोषित किए हैं। गुरूवार को जिले के सभी सरकारी, अशासकीय, प्राइवेट विद्यालयों में अवकाश रहेंगे। वही आंगनबाड़ी सेंटर को भी बंद रखा गया है। किसी भी स्थिति में विद्यालय खोले जाने के बाद स्कूल संचालकों पर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

चमोली की जिला अधिकारी हिमांशी खुराना ने भी जोरदार बारिश को मद्देनजर रखते हुए 13 जुलाई को जिले के कक्षा 1 से 12 तक की सभी स्कूलों में अवकाश का ऐलान घोषणा कर रही है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखा जाएगा। इसमें भी अवकाश की घोषणा की गई है। ऐसे में गुरुवार को जिले के समस्त विद्यालयों और आंगनवाड़ी सेंटर बंद रहेंगे। जनपद अंतर्गत सभी स्कूलों में जिला कार्यक्रम ऑफिसर चमोली सभी संस्था सेंटर में उक्त आदेश का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।

देहरादून में भी स्कूल में अवकाश की घोषणा की गई है। कावड़ यात्रा में के मार्ग में पड़ने वाले स्थित प्राथमिक विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र सहित निजी स्कूल में 13 और 14 जुलाई को स्कूल बंद रखने के ऑर्डर जारी किए गए हैं। 14 जुलाई को कावड़ यात्रा मार्ग में पड़ने वाले सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखा जाएगा।

हरिद्वार में भी आफतभरी वर्षा को ध्यान में रखते हुए और कावड़ यात्रा के चलते जिलाधिकारी धीरज सिंह गबराल ने 10 जुलाई से 17 जुलाई तक जिले के समस्त विद्यालयों समेत आंगनवाड़ी सेंटर में छुट्टियों की घोषणा की है। इस विषय में ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं। जारी ऑर्डर के अंतर्गत सभी विद्यालयों को बंद रखा जाएगा। वही आदेश के खिलाफ स्कूल ओपन रखें जाते हैं तो स्कूल संचालकों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

हिमाचल में बदलाव मानसून ब्रेक का शेड्यूल

हिमाचल में लगातार हो रही तूफानी बारिश को देखते हुए कई जिलों के विद्यालयों में छुट्टियों का ऐलान किया गया है। छुट्टियों की घोषणा के साथ ही मानसून ब्रेक में परिवर्तन किया गया था। ताकि आगामी दिनों में स्कूल में टीचर्स कम ना हो और बच्चों की पढ़ाई पर इसका कोई प्रभाव ना पड़े।

हिमाचल में भी आफतभरी बारिश के कारण आम जनजीवन काफी ज्यादा प्रभावित हो गया है। ऐसे में मानसून को ध्यान में रखते हुए कई सारे बदलाव किए गए है और स्कूलों में अवकाश घोषित किए गए हैं। हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के निदेशक अमरजीत शर्मा की तरफ से अधिसूचना जारी की गई। जिसमें कहा गया है कि 10 और 11 जुलाई को 2 दिन का अवकाश घोषित किया गया है। उसे मानसून ब्रेक में शामिल कर लिया गया है। ऐसे में समर वेकेशन वाले स्कूलों में 31 जुलाई तक अवकाश घोषित किए गए हैं। जबकि यह छुट्टियां शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में मुहैया कराई जा रही है।

कुल्लू जिले के विद्यालय में 10 जुलाई से 1 अगस्त तक मानसून ब्रेक जारी किया गया है जबकि आमतौर पर कुल्लू में 23 जुलाई से 14 अगस्त के मध्य देखने को मिलती है। लाहौल स्पीति में 10 जुलाई से 20 अगस्त कुल 42 दिन के लिए मानसून ब्रेक दिया गया है। पहले यहां 17 जुलाई से 27 जुलाई के बीच मानसून ब्रेक देखने को मिलते थे।

नैनीताल में हो रहे भारी बारिश और बाढ़ के कारण बड़े बड़े नुकसान की परेशानियों को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना द्वारा 10 जुलाई से 13 जुलाई तक स्कूल के सभी प्राइवेट शासकीय और गैर सरकारी स्कूल समेत आंगनबाड़ी सेंटर में चार दिवसीय अवकाश जारी किया गया। इस विषय में आदेश जारी किए गए अध्यादेश के अंतर्गत किसी भी स्कूलों को 13 जुलाई तक ओपन नहीं किया जा सकता।

Exit mobile version