Site icon Ghamasan News

PM Kisan: किसानों को मिलेगा डबल पैसा, 14वीं किस्त में 2000 की जगह खाते में आएंगे 4000!

PM Kisan: किसानों को मिलेगा डबल पैसा, 14वीं किस्त में 2000 की जगह खाते में आएंगे 4000!

PM Kisan 14th Installment: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश के करोड़ों किसानों को किसान सम्मान निधि के रूप में सालाना 6000 रुपए दिए जाते हैं, अब तक 13 किस्त किसानों के खाते में आ चुकी है। ऐसे में अब जल्द ही 14वीं किस्त भी आने वाली है। इस को लेकर किसान भी इंतजार कर रहे हैं। किसानों की आमदनी बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

ऐसे में किसानों की कुछ हद तक सहायता करने के लिए किसान सम्मान निधि के रूप में 2000 रुपए की राशि 3 किस्तों में ट्रांसफर की जाती है। अब आने वाली 14वीं किस्त को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि 14वीं किस्त जल्द किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा सकती है। गौरतलब है कि, अब तक किसानों को 13 किस्त मिल चुकी है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही किसानों के खाते में अगली किस्त भी आने वाली है।

हर साल किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं अब e-KYC भी जरुरी कर दिया गया है ऐसे में जिन किसानों ने अब तक ईकेवाईसी नहीं कराई होगी उनके खाते में 14वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर नहीं किया जाएगा। लेकिन इस बार उन किसानों को ज्यादा लाभ होने वाला है, जिन्हे वेरिफिकेशन के कारण 13वीं क़िस्त नहीं मिली थी। अब जिन्होंने वेरिफिकेशन करवा लिया है उन्हें 2 की जगह 4 हजार रुपए मिलेंगे। मतलब 13वीं क़िस्त का पैसा भी मिल जाएगा।

कैसे करा सकते हैं ई-केवाईसी-
पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट की दाईं तरफ e-KYC के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपको आधार नंबर दर्ज करें।
इसके बाद में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे एंटर करें।
इसके बाद ‘Submit’ पर क्लिक करें।
अब आपकी e-KYC पूरा हो जाएगा।

Exit mobile version