Site icon Ghamasan News

इंडस्ट्रियल मार्केट से मिली सफलता से घरेलू उपयोग के लिए वायु का नया प्रोडक्ट तैयार

इंडस्ट्रियल मार्केट से मिली सफलता से घरेलू उपयोग के लिए वायु का नया प्रोडक्ट तैयार

इंदौर/ पीथमपुर: बिजली की बचत करने और कूलिंग टेक्नोलॉजी में इनोवेशन के लिए अपनी पहचान बनाने वाली कम्पनी वायु इंडिया ने इंडस्ट्रियल मार्केट से मिली सफलता से उत्साहित होकर घरेलु उपयोग के लिए एक नया कंप्रेसर कूलर तैयार किया है। वायु के इस घरेलू कंप्रेसर कूलर के बारे में वायु इंडिया की चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. प्रियंका मोक्षमार ने बताया कि साल भर में चार से पांच महीने इस्तेमाल होने वाला यह प्रोडक्ट मात्र दो वर्षों में बिजली के बिल की बचत से अपनी पूरी कीमत अपने खरीदार को वसूल करवा देगा। इस प्रोडक्ट की जरूरत पहली बार हमें अपने संतुष्ट इंडस्ट्रियल उपयोगकर्ताओं ने बताई जिसका बाज़ार का आकार जानने में हमने करीब दो वर्षों तक अध्ययन किया और फिर हमने एयर कंडिशनर जैसी कूलिंग के दाम में देने के भरोसे के साथ इस प्रोडक्ट को बाज़ार में उतारने का फैसला लिया।

वायु का यह नया 2 टन का स्टाइलिश कंप्रेसर कूलर 100 प्रतिशत ताजी हवा देने का वादा करता है; 24 से 26 डिग्री के बीच ग्रीन टेम्परेचर सुनिश्चित करता है; इसका निर्माण पर्यावरण के अनुकूल है और कार्बन क्रेडिट उत्पन्न करता है. इसका टच स्क्रीन डिस्प्ले और रिमोट कंट्रोल इसे बाज़ार में एक अलग पहचान दिलवाता है। इस कंप्रेसर कूलर का इस्तेमाल घरों, ऑफिसेस, दुकानों, कैफ़े, होटल के कमरों आदि में किया जा सकेगा।

वायु इंडिया के डायरेक्टर प्रणव मोक्षमार ने बताया कि हम इस नए हाइब्रिड कूलर में भी अपने इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट की ही तरह कम्प्रेशर आधारित कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे बिजली की 80 प्रतिशत बचत के साथ ही पानी की खपत में भी 60 प्रतिशत तक की बचत होगी। इसमें लगने वाला यू वी वाटर फिल्ट्रेशन सिस्टम पानी को रुकने/ सड़ने नहीं देता जिससे मच्छर पैदा होने की संभावना शून्य हो जाती है।

वायु इंडिया के बारे में:

2016 में डॉ. प्रियंका और प्रणव मोक्षमार द्वारा स्थापित एक स्टार्टअप ने इंदौर, भोपाल और भिलाई से काम करना शुरू किया जो अब देश – दुनिया में वायु इंडिया के नाम से जाना जाता है। वर्ष 2018 में, कंपनी ने बाजार की बढ़ती जरूरतों और मांग को देखते हुए, मध्यप्रदेश के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में करीब 3 एकड़ जमीन पर अपना प्लांट खडा किया।

वायु इंडिया की रिसर्च टीम लगातार इनोवेशन में विश्वास करती है और ऐसे उत्पादों को बढ़ावा देते हैं जो हरित हों और कॉस्ट इफेक्टिव हों। वायु इंडिया एयर कंडीशनर्स के ग्रीन रिप्लेसमेंट के रूप में एक हाइब्रिड एयर – कूलिंग सिस्टम के निर्माता हैं, एयर हैंडलिंग यूनिट्स (AHU) का नाम दिया गया है।

वायु दुनिया का पहला नैनो AHU है जो वातावरण से 20 डिग्री तक का तापमान का अंतर लाता है और 80% बिजली की बचत करता है। कंपनी और प्रमोटर्स को घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी सम्मान मिल चुके हैं। कंपनी 50+ सीधे रोजगार और इस से ज्यादा अप्रत्यक्ष रोज़गार उपलब्ध करवा रही है। वायु इंडिया द्वारा फीफा वर्ल्ड कप के बीच रेस्टोरेंट और म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान के स्टूडियो को दिए गए कूलिंग सॉल्यूशन की सराहना से कंपनी से जुड़े लोगों को काफी आत्म – बल मिलता है।

Exit mobile version