Site icon Ghamasan News

Mumbai : प्रोफेशन को नई उड़ान देने के लिए ‘रियल इम्पीरियल अवॉर्ड्स 2022’ का हुआ आयोजन

Mumbai : प्रोफेशन को नई उड़ान देने के लिए 'रियल इम्पीरियल अवॉर्ड्स 2022' का हुआ आयोजन

मुंबई(Mumbai) : प्रोफेशन को नई उड़ान और बढ़ावा देने के उद्देश्य से टमस स्प्री टैलेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत और इन्फोसेंट्रॉइड सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सह-प्रस्तुत ‘रियल इम्पीरियल अवॉर्ड्स 2022’ का आयोजन 29 मई, 2022 को शाम 5:30 से लेकर रात 10 बजे तक होटल ग्रीन विलेज रिसॉर्ट, मल्लार्ड, वेस्ट मुंबई में किया जाएगा। इसके इवेंट के तहत कुल 50 योग्य व्यक्तियों को विभिन्न श्रेणियों में अवॉर्ड्स दिए जाएँगे। इसके साथ ही कुल 5 योग्य व्यक्तियों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

उक्त अवॉर्ड्स जानी-मानी हस्तियों और राजनेताओं द्वारा सर्वश्रेष्ठ बिजनेस मैन, आंत्रप्रेन्योर्स, इनोवेटर्स, आर्टिस्ट्स, डॉक्टर्स, फैशन मॉडल्स, इंटीरियर डिज़ाइनर्स, वकील, फिल्म डायरेक्टर्स, सिंगर्स, डांसर्स, टैटू आर्टिस्ट आदि को दिए जाएँगे। इसका आउटरीच पार्टनर पीआर 24×7 है, जो कि एसटी एंटरटेनमेंट्स द्वारा प्रायोजित हैं। राज राजपूत, ऑनर, टमस स्प्री टैलेंट प्राइवेट लिमिटेड कहते हैं, “यह इवेंट बेहद विशेष है, क्योंकि इसके अंतर्गत मशहूर हस्तियों के साथ ही राजनेता भी शिरकत कर रहे हैं।

Read More :😍शिमरी गाउन पहन Ananya Panday ने मचाई तबाही, फोटो वायरल🤩

इतने बड़े स्तर पर इस शानदार इवेंट का आयोजन करके हम बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उम्मीद करते हैं कि हमारे सभी प्रयास सफल होंगे, जो इवेंट को जीवंत करने में मददगार साबित होंगे।” अजय सिंह गौतम, फाउंडर, इन्फोसेंट्रॉइड सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कहते हैं, “टमस स्प्री टैलेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ हमारी भागीदारी में रियल इम्पीरियल अवॉर्ड्स 2022 का आयोजन एक मिसाल के रूप में सामने आएगा, जो कि देश में निहित प्रोफेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। विभिन्न श्रेणियों के साथ ही 5 योग्य व्यक्तियों को दिया जाने वाला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड विशेष मायने रखता है।”

Read More : जाह्नवी कपूर के पिता Boney Kapoor के बैंक से निकले लाखों रुपए, हुआ बहुत बड़ा फ्रॉड

टमस स्प्री टैलेंट प्राइवेट लिमिटेड के ऑनर राज राजपूत और इन्फोसेंट्रॉइड सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर अजय सिंह गौतम द्वारा आयोजित इस इवेंट में रंजीत गोली चीफ गेस्ट के रूप में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही मुस्ताक खान और शेबाज़ खान और अली खान गेस्ट ऑफ ऑनर्स के रूप में शामिल होंगे। इवेंट के लिए नॉमिनेशंस लगातार जारी हैं, यदि आप भी इस इवेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो कृपया भागीदारी के लिए 7747853797 नंबर पर मनीषा चौहान से संपर्क करें।

Source : PR

Exit mobile version