Site icon Ghamasan News

बाजार में लगातार तीसरे दिन मजबूती, 250 अंक चढ़ा सेंसेक्स, 16000 के पार निफ्टी

बाजार में लगातार तीसरे दिन मजबूती, 250 अंक चढ़ा सेंसेक्स, 16000 के पार निफ्टी

ग्लोबल बाजारों से कमजोरी के बावजूद भारतीय बाजार लगातार तीसरे दिन मजबूती के साथ खुले हैं। ग्लोबल बाजारों से कमजोरी के बावजूद भारतीय बाजार लगातार तीसरे दिन मजबूरी के साथ खुले हैं। उससे पहले अमेरिकी बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। डाओ जोंस 600 अंकों से ज्यादा गिरने के बाद केवल 142 अंक नीचे बंद हुआ। इसके अलावा जेपी मॉर्गन और मॉर्गन स्टैनली के अनुमान से कमजोर नतीजे आने के बाद उनके शेयरों में कमजोरी दिखी है। वहीं फेड गवर्नर और प्रेसिडेंट के बयान के बाद बाजार में हल्की रिकवरी देखने को मिली है। यूरोप के बाजारों की बात करें तो यहां भी कमजोरी का माहौल है। तीनों इंडेक्स में औसतन डेढ़ फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। एशियाई बाजारों में भी हल्की बिकवाली देखने को मिल रही है। SGX Nifty 5 अंकों की गिरावटके साथ ट्रेड कर रहा है।

Also Read – संविदा कर्मियों की सीधी भर्ती में 20% आरक्षण दे सरकार, मध्यप्रदेश शासन को हाइकोर्ट के निर्देश

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स में 280.27 (0.52%) की तेजी देखने को मिली है और ये इंडेक्स 53696.42 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स में 84.30 (0.53 फीसदी) की मजबूती दिख रही है ये इंडेक्स 16023 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 79.92/93 लेवल पर चला गया है। आपको बता दें कि गुरुवार को यह 79.8750 के लेवल पर बंद हुआ था। रुपये ने अपने शुरुआती कारोबार में 79.95 के अपने लाइफटाइम लो लेवल को भी टच कर लियाा है।

Exit mobile version