Site icon Ghamasan News

PM Kisan: किसानों के लिए जरुरी अपडेट, 15वीं किस्त जल्द पाने के लिए फटाफट करें ये काम, इस दिन खाते में आएंगे 15वीं किस्त के 2 हजार रूपए

PM Kisan: किसानों के लिए जरुरी अपडेट, 15वीं किस्त जल्द पाने के लिए फटाफट करें ये काम, इस दिन खाते में आएंगे 15वीं किस्त के 2 हजार रूपए

PM Kisan 15th Intallment: देशभर के करोड़ों किसानो को लाभान्वित करने हेतु सरकार की की गई पहल अर्थात पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के अंदर कृषकों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने हेतु उन्हें प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए वितरित किए जाते है। वहीं इस कृषकों को ये 2-2 हजार रुपए की तीन दूसरी दूसरी इंस्टॉलमेंट में धन राशि ट्रांसफर की जाती हैं। इन सबके दौरान कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बातें हैं जिनका ध्यान प्रत्येक कृषक को रखना हैं क्योंकि अगर आप इसमें एक छोटी सी भी भूल कर देंगे तो आपकी किस्त अटक सकती हैं।

भूलकर भी ना करें ये गलतियां

दरअसल PM किसान स्कीम में पंजीकरण कराते समय नाम से लेकर, लिंग, आधार कार्ड नंबर, एड्रेस प्रूफ और अपनी अन्य सभी निजी जानकारियों को भूलकर भी गलत न दें। अगर आपका अकाउंट नंबर की जानकारी गलत न दें अन्यथा आप इस स्कीम के बेनिफिट से बाहर हो सकते हैं। साथ ही अपने बैंक अकाउंट की इन्फॉर्मेशन गलत न दें। यदि आपका खाता नंबर या कोई अन्य दूसरी इन्फॉर्मेशन गलत होती है, तो भी आप किसान योजना की भीड़ से आउट हो सकते हैं। इसलिए अपनी सही इन्फॉर्मेशन को एक बार अच्छे से ऐसे ही देख लें।

गैर कानूनी रूप से योजना का फायदा लेने वालों पर की जा रही सख्त कार्रवाई

वहीं इन सबके बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि जो कृषक अमानवीय रूप से पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम का फायदा उठा रहे हैं। उनके विरुद्ध शासन कार्रवाई सख्त कर दी है। भूलेखों के वेरिफिकेशन के बीच पीएम किसान स्कीम का फायदा लेने वाले अयोग्य किसानों से धन राशि पुनः प्राप्त की प्रक्रिया भी तेजी से अपना कार्य कर रही हैं। धनराशि वापस नहीं करने के हालात में ऐसे किसानों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के भी ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं।

कैसे करा सकते हैं ई-KYC-

ऐसे क‍िसानों को नहीं म‍िलेगा पैसा

इसी के साथ सरकार की ओर से क‍िए गए भूलेख वेरिफिकेशन में अगर आपका र‍िकॉर्ड गलत पाया गया तो स्कीम की बेनिफिशल लिस्ट से आपका नाम हटा द‍िया जाएगा। इसके अतिरिक्त ई-केवाईसी अपडेट नहीं करने वाले भी 14वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं। ऐसे क‍िसान जो कृषि के साथ केंद्र या राज्‍य सरकार की जॉब भी करते हैं उन्‍हें भी स्कीम का लाभ नहीं म‍िलेगा। साथ ही इनकम टैक्‍स का पेमेंट करने वाले क‍िसानों को भी सरकार की ओर से पीएम क‍िसान का लाभ नहीं द‍िया जाएगा। केंद्र या राज्य सरकार के उपस्थित या अवकाश प्राप्त कर्मचार‍ियों को भी स्कीम का लाभ नहीं द‍िया जाएगा।

Exit mobile version