Site icon Ghamasan News

शेयर बाजार में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे करोड़ों रुपए

share market down

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बिच शेयर बाजार के हाल भी बेहाल हो चले हैं। विदेशी बाजार में बिकवाली तेज हो गई है। जिससे अब घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट आ गई है। दरअसल बीएसई के 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स भी 650 अंक गिरकर 37 हजार के अहम स्तर के नीचे आ पहुंचा है।

एनएएसई का भी 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 200 अंक की भारी गिरावट के बाद 11 हजार के नीचे आ गया है। ऐेसे में जनकारों के अनुसार इस भारी गिरावटों से 2.80 लाख करोड़ रुपयों का नुकसान अब तक हो चुका है।

जानकारों की माने तो अचानक शेयरों के नीचे आने का मुख्य कारण ग्लोबल मार्केट है। दरअसल ग्लोबल मार्केट में चल रही उठा पठक के बाद से निवेशक नर्वस नजर आ रहे हैं। इसके अलावा ग्लोबल ग्रोथ की चिंताएं बाजार की टेंशन बढ़ा रही हैं।

जिससे शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिली है। अमेरिकी बेंचमार्क इंडेक्स डाओ जोंस 1.92 फीसदी लुढ़क गया। जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स में 2.37 फीसदी की भारी गिरावट आई है।

गिरावट की एक वजह यह भी है कि छह से ज्यादा बैंकों ने ऐसे लेनदेन पर शक जाहिर करते हुए फिनसेन को इसकी शिकायत दी थी। बता दें कि जब किसी बैंक को किसी लेन-देन पर शक होता है। तो वह इसकी शिकायत फिनसेन से करता है।

Exit mobile version