Site icon Ghamasan News

Phonepe, Google pay यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! अकाउंट में पैसा खत्म होने पर भी कर सकेंगे यूज

Phonepe, Google pay यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! अकाउंट में पैसा खत्म होने पर भी कर सकेंगे यूज

नई दिल्‍ली : ऑनलाइन भुगतान एप्प गूगल पे और फ़ोन पे ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जी हाँ, अब आप जल्द ही Phonepe, Google pay का इस्तेमाल क्रिडेट कार्ड की तरह कर पाएंगे. आपको बता दे कि रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने और UPI जैसे विकल्‍पों को और बेहतर तरीके से आकर्षक बनाने के लिए गुरुवार को यह बड़ी घोषणा की है.

इसके अलावा गवर्नर ने यह भी कहा है कि अब यूजर्स यूपीआई (UPI) पर भी क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधा का लाभ उठा पाएंगे. इसके लिए सभी बैंकों की ओर से उपयोगकर्ताओं को पूर्व स्‍वीकृत राशि दी जाएगी, जिसका इस्‍तेमाल आप अपने खाते में पैसे न होने पर भी कर पाएंगे.

गवर्नर दास के मुताबिक देश में तेजी से बढ़ रहे UPI लेनदेन को ध्यान में रखते हुए यह अहम फैसले लिए गए हैं. इस फैसले के अंतर्गत जो यूजर्स पेटीएम, Phonepe या Google pay जैसे ऐप के जरिये ऑनलाइन भुगतान करते हैं, उन्‍हें अब प्री-अप्रूव्‍ड क्रेडिट लाइन दी जाएगी, जिससे उन्हें लेनदेन करने में काफी आसानी होगी.

हालांकि क्रेडिट कार्ड की इस राशि का इस्‍तेमाल वहीं यूजर्स कर पायेगा जिसके खाते में पैसे नहीं होंगे. वहीं क्रेडिट कार्ड की राशि बैंकों या वित्‍तीय संस्‍थान की ओर से तय होगी.

 

Exit mobile version