Site icon Ghamasan News

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा नए पे स्केल का लाभ, वित्त विभाग की मिली स्वीकृति, अकाउंट में आएगी 48 हजार रूपए तक धनराशि

DA Hike

DA Hike

Employees, Employees Pay Commission : लाखों कर्मचारियों के एक बार फिर से बड़ी सौगता पेश की जा रही हैं। उन्हें 7th Pay Commission की सेवन पे स्केल का फायदा दिया जाएगा। जिसके परिणामस्वरूप वेतन ग्रेड निश्चित कर दिया गया है। वहीं फाइनेंस डिपार्टमेंट द्वारा इसे स्वीकृति भी दे दी गई है।

वहीं मध्यप्रदेश National Health Mission में संविदा पोस्ट पर विभाग चिकित्सक, ऑफिसर, कर्मचारियों के लिए7th Pay Commission की गणना से उनकी तनख्वाह और ग्रेड पे को निर्धारित कर दिया गया है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 2 माह पूर्व पहले संविदा कर्मियों और अधिकारियों के लिए एक बेहद आवश्यक ऐलान कर दिया गया था। जिसमें स्पष्ट कर दिया गया था कि उन्हें भी 7th Pay Commission का प्रॉफिट दिया जाएगा। इसके बाद मध्यमवर्गीय शासकीय डिपार्टमेंट में कार्यालयों को ऑर्डर भी जारी कर दिए गए थे।

वित्त कार्यालय की मिली स्वीकृति

National Health Mission कमेटी की गवर्नेंस शरीर की 12 सितंबर को ही मीटिंग में अब पगार और ग्रेड पे को निश्चित कर दिया गया हैं। जिस पर वित्त डिपार्टमेंट की स्वीकृति मिल गई है। वहीं वित्त कार्यालय की अनुमति मिलने के बाद एनएचएम में संविदा पोस्ट पर कार्यरत डॉक्टर ऑफिसर कर्मियों के 51 कैडर के लिए सातवें पे स्केल के मुताबिक उन्हें पगार का पेमेंट किया जाएगा। सातवां पे स्केल घोषित होने के साथ ही कर्मचारियों से लेकर श्रमिकों तक के पगार में 2000 से लेकर 15000 रुपए तक का इंक्रीमेंट देखा जाएगा।

आपको बता दे NHM में संविदा पर कार्यशील ऑफिसर में मेडिकल श्रमिक, MBBS के अतिरिक्त डेंटल सर्जन एमओ, संजीवनी क्लिनिक एमओ, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर और चिकित्सक ऑफिसर आयुष सम्मिलित है। इन्हें अब सातवें पे स्केल का प्रॉफिट दिया जाएगा। इसके साथ ही इनके ग्रेड पे और एंट्री पे को भी निश्चित कर दिया गया है।

ग्रेड पे और पे बैंड से कितनी बढ़ेगी पगार?

Exit mobile version