PM Kisan: करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी, दीपावली से पहले होगा 15वीं क़िस्त का भुगतान, इस दिन खाते में आएंगे 2-2हजार रुपए, इन्हें नहीं मिलेगा योजना का लाभ

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: October 15, 2023

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 15 Installment : मोदी सरकार द्वारा देश के हित के लिए चलाई गई महत्वकांक्षी योजना अर्थात प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देशभर के 9 करोड़ कृषक उठा रहे हैं। दरअसल काफी लंबे समय से PM Kisan की स्कीम की 15 वीं इंस्टॉलमेंट को लेकर बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो शीघ्र ही समाप्त होने वाली है। साथ ही जानकारी मिली है कि दीपावली से पूर्व ही कृषकों के अकाउंट में नेक्स्ट इंस्टॉलमेंट के 2-2 हजार रुपए वितरित किए जा सकते है। वही इस स्कीम की इंस्टॉलमेंट का फायदा लेने के लिए मोदी शासन ने 3 डॉक्यूमेंट्स को कंपलसरी कर दिया है। ऐसे में 15वीं इंस्टॉलमेंट का फायदा लेने के लिए कृषकों को eKYC, भू वेरिफिकेशन और आधार लिंक करवाना अनिवार्य है, अन्यथा आपको इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा।

अकाउंट में कब आएंगे 15वीं इंस्टॉलमेंट के 2 हजार रुपए

PM किसान स्कीम के रूल्स के अनुसार, फर्स्ट इंस्टॉलमेंट अप्रैल-जुलाई के दरमियान , दूसरी इंस्टॉलमेंट अगस्त से नवंबर के मध्य और तीसरी इंस्टॉलमेंट दिसंबर से मार्च के दौरान दी जाती है। ऐसे में आशंका जताई गई है कि नंवबर के फर्स्ट हफ्ते में नेक्स्ट इंस्टॉलमेंट के 2 हजार रुपए कृषकों के अकाउंट में ट्रांसफर किए जा सकते है। हालांकि इस इंस्टॉलमेंट की कंफर्म तारीख का अभी तक कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।

इन किसानों की रुक सकती है इंस्टॉलमेंट?

नंबर 1

PM किसान स्कीम से संबंधित उन कृषकों की इंस्टॉलमेंट रूक सकती है, जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाया है। रूल्स के अनुसार ये सभी हितग्राही किसानों को करवाना अनिवार्य है। ऐसे में यदि आप ये नहीं करवाते हैं, तो आप भी इस इंस्टालमेंट के प्रॉफिट से बाहर हो सकते हैं।

नंबर 2

यदि आप भू-वेरिफिकेशन नहीं करवाते हैं, तो भी आपको इस इंस्टालमेंट के वितरण से वंचित रखा जा सकता हैं। शासन की ओर से पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि इस स्कीम से संबंधित प्रत्येक किसानों को वेरिफिकेशन करवाना बेहद ज्यादा आवश्यक है।

नंबर 3

पिछले कुछ दिनों से शासन ने कई ऐसे कृषकों की आइडेंटिटी कर ली हैं, जो अयोग्य होने के बाद भी गैरकानूनी ढंग से इस स्कीम का फायदा उठा रहे थे। ऐसे में इन कृषकों का नाम पीएम योजना से निकाल दिया गया है। वहीं, यदि आप भी योग्य नही होने के बाद भी प्रॉफिट ले रहे हैं, तो शासन ऐसे लोगों पर जल्द से जल्द कोई सख्त करवाई अवश्य ही करेगा।

PM Kisan हेल्प सेंटर नंबर

PM कृषक स्कीम से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानियों पर कृषक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। PM किसान स्कीम के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 के माध्यम से आप यहां अपनी किसी भी प्रकार की समस्या को यहां प्रत्यक्ष रूप से रख कर इस योजना से संबंधित सवालों का हल निकाल सकते हैं।