Site icon Ghamasan News

PM Kisan: 9 करोड़ किसानों के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले मिलेगी बड़ी सौगात, इस दिन खाते में आएंगे 15वीं किस्त के 2 हजार रूपए, जानें नया अपडेट

PM Kisan: 9 करोड़ किसानों के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले मिलेगी बड़ी सौगात, इस दिन खाते में आएंगे 15वीं किस्त के 2 हजार रूपए, जानें नया अपडेट

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 15 Installment : देशभर के करोड़ों किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत और सुदृढ़ बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक बेहद उपयोगी और महत्वपूर्ण योजना का निर्वहन किया जा रहा हैं। जिसका नाम हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम जिसके अंतर्गत देश के कृषकों के हित को ध्यान में रखते हुए हितग्राहियों को फोरन ही दीपावली की सौगात मिलने वाली हैं। वहीं आगामी 15 वीं इंस्टॉलमेंट शीघ्र ही घोषित होने वाली है। वहीं सेंट्रल गवर्नमेंट को 4 प्रतिशत DA और रबी की 6 खेतियों का कम से कम सहयोग राशि (MSP) 7 फीसदी तक वृद्धि के बाद अनुमान लगाए जा रहे है कि केन्द्र की मोदी सरकार पांच राज्यों के निर्वाचन से पूर्व ही PM किसान स्कीम की 15 इंस्टॉलमेंट के 2000-2000 रुपए भी शीघ्र ही घोषित कर सकती है, हालांकि अभी इस पूरी बात की ऑफिशियल कंफर्मेशन मिलना बाकी है।

जानते हैं क्या कहता है इस स्कीम का नियम

दरअसल प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि स्कीम सेंट्रल गवर्नमेंट के कृषकों के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण परियोजना है। इस स्कीम में कृषकों को वार्षिक रूप से 6,000 रुपए की रकम अदा की जाती है। यह रकम प्रत्येक 4 महीने में 3 भागों में वितरित की जाती है। वहीं प्रत्येक इंस्टॉलमेंट में कृषक को 2,000 रुपए की रकम दी जाती है। इस स्कीम में मिलने वाली धनराशि कृषकों के खाते में सीधे तौर पर डिपॉजिट की जाती है। पीएम किसान योजना के नियमों के मुताबिक, इसकी प्रथम किस्त अप्रैल-जुलाई के मध्य, द्वितीय किस्त अगस्त से नवंबर के दौरान और तृतीय किस्त दिसंबर से मार्च के मध्यांतर दी जाती है, ऐसे में आशंका है कि नंवबर माह के पूर्व हफ्ते में नेक्स्ट इंस्टॉलमेंट के 2000 रुपए कृषकों के अकाउंट में भेजे जा सकते है। हालांकि इस इंस्टॉलमेंट की पक्की तारीख की भी अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई हैं।

15 वीं इंस्टालमेंट के लिए 3 महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स अनिवार्य

वहीं इस बता का विशेष ध्यान रखें कि 15वीं इंस्टालमेंट पाने के लिएe-KYC करवाना अनिवार्य है। वही भूमि वेरिफिकेशन और आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक होना भी बेहद जरुरी है। यदि आपने ये कार्य नहीं किए तो आपको अगली इंस्टालमेंट का लाभ नहीं मिल सकेगा। कोई दिक्कत या समस्या आने पर हितग्राहियों के लिए PM किसान स्कीम के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।

Exit mobile version