Site icon Ghamasan News

Gold-Silver Prices : सोना-चांदी एक बार फिर हुआ सस्ता, दामों में आई भारी गिरावट, जानें आज के लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Prices : सोना-चांदी एक बार फिर हुआ सस्ता, दामों में आई भारी गिरावट, जानें आज के लेटेस्ट रेट

सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। निवेश के लिए सोने को सबसे सुरक्षित एसेट माना जाता है। जिस के कारण हर दिन लोगों की पैनी नजर गोल्ड और सिल्वर के दामों में लगी रहती है। वहीं अब कुछ ही दिन शेष हैं कि फिर से शादी ब्याह का सीजनशुरू होने वाला है। लेकिन इसी बीच बढ़ती मांग की वजह से सोना-चांदी भी दिनों-दिन महंगा होते जा रहा है। वहीं आज यानी 18 अप्रैल के दिन सोने के भावएक बार (Gold Price) फिर घट गए हैं। वहीं इसी के साथ आज चांदी दामों में (Silver Price) भी भारी कमी आई है।

Gold and Silver Price 18 April: आज 18 अप्रैल 2023, दिन मंगलवार को सराफा बाजार (Sarafa Bazar Bhav) में स्थिरता देखने को मिली है। BankBazar.Com के मुताबिक, गोल्ड के प्राइस (Gold Price Today) और चांदी के प्राइस में (Silver Price Today) कल से अभी तक स्थिरता देखने को मिल रही हैं। जानें आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर, भोपाल (Indore) का लेटेस्ट रेट (Latest Rate) क्या हैं?

Also Read – Priyanka Chopra और Nick Jonas एक दूजे संग दिखें हद से ज्यादा रोमांटिक, फोटोज देख लोगो ने दिए ऐसे रिएक्शन, तस्वीरें वायरल

24 कैरेट के दाम

22 कैरेट के दाम 

चांदी के चांदी के प्राइस में स्थिरता (Silver Price Hike)

चांदी के दामों अगर बात की जाएं (Chandi Ke Dam Bdhe) तो ये भी कल के मुकाबले थोड़ी महंगी हो गई है। इससे एक बार फिर चांदी के दाम आसमान पर जाते नजर आ रहे है। आज के बाजार के भाव कुछ इस तरह होंगे। आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 81.6 रुपए है। आज 1 किलो चांदी की कीमत 81,600 रूपए है।

Exit mobile version