Site icon Ghamasan News

Gold-Silver Price Today: सोने के भाव में आई तेज़ी, चांदी के भाव में भी उछाल, जानें आज का गोल्ड-सिल्वर रेट

Gold Rate Today

भारतीय सर्राफा बाजार में बीते कुछ दिन से सोने के भाव में बढ़त देखने को मिली है, 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव 52 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम है. भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के भाव में बढोत्तरी देखने को मिल रही है. इस हफ्ते के दूसरे दिन 5 जुलाई की सुबह सोने की कीमतों में बढ़ देखि जा रही है सोने के साथ ही चंडी के भावो में व्ही मामूली सी बढ़त हुई है.

कितना बढ़ा सोना का दाम

इस तरह सप्ताह में सोने के रेट में बढ़ोतरी हुई है| इस दौरान सिर्फ मंगलवार को सोने का रेट 52 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार रहा इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार इस सप्ताह के शुरुआती सप्ताह में शुद्धता वाली चांदी का रेट सस्ता होने के साथ अब 65825 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है, जो बीते दिन यानी मंगलवार को 66468 रुपये किलो थी.

Also Read – रुसी राष्ट्रपति पुतिन का लुहांस्क प्रांत पर कब्जे का ऐलान, यूक्रेन राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले वापस लेंगे सारी ज़मीन

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Exit mobile version