Site icon Ghamasan News

Gold Silver Price Today : सोने के दाम गिरे,चांदी अभी भी स्थिर देखे आज के भाव

Gold

सराफा बाजार ने चौथे कारोबारी दिन पर सोने चांदी के रेट जारी कर दिए है  बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज भोपाल में 22 कैरेट सोने के 1 ग्राम के दाम 4,628 रुपए हैं. जबकि कल यह कीमत 4,678 थी, यानि सोने के दाम 50 रुपए तक कम हुए हैं. इसी तरह से अन्य कैरेट्स में भी बदलाव हुआ है.

24 कैरेट सोने के दाम भी कम हुए 
भोपाल-इंदौर सराफा बाजार में आज 22 कैरेट के 8 ग्राम सोने की कीमत 37,024 रुपए हैं, जबकि कल यह कीमत 37,424 थी, यानि दामों 400 रुपए कम हुए हैं,  वहीं 24 कैरेट के 1 ग्राम सोने की कीमत 4,859 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 4,859 थी, यानि दामों में 53 रुपए कम हुए हैं. इसके अलावा 24 कैरेट के 8 ग्राम सोने के दाम 38,872 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 39,296 थी, यानि दामों में 424 रुपए कम हुए हैं, तो अगर आज आप सोने की खरीददारी की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छा मौका है. यानि सोने की खरीदी पर अच्छा फायदा मिलेगा.

Also Read – क्या होने जा रही है Taarak Mehta शो में दयाबेन की वापसी, फिर देखने को मिलेगा दिशा वकानी का गरबा डांस?

चांदी के दाम स्थिर 
वहीं बात अगर आज के चांदी के दामों की जाए तो आज चांदी की कीमत आज स्थिर बनी हुई है, आज एक ग्राम चांदी की कीमत 60.7 रुपए हैं, जबकि भी यही कीमत थी, वहीं एक किलो चांदी के बार की कीमत आज 60,700 रुपए है, जबकि कल यह कीमत थी, यानि चांदी की कीमतों में न तो कोई कमी हुई और न ही दाम बढ़े हैं.

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

Exit mobile version