Site icon Ghamasan News

इस अक्षय तृतीया पर घट सकती है सोने की बिक्री, जानें क्या है इसकी वजह

इस अक्षय तृतीया पर घट सकती है सोने की बिक्री, जानें क्या है इसकी वजह

इंदौर। सोने की कीमतों में पिछले कुछ महीनों में आए उछाल का असर अक्षय तृतीया के त्योहार पर होने वाली गहनों की बिक्री पर देखने को मिल सकता है। इस साल अक्षय तृतीया का पर्व 22 अप्रैल को है। आभूषण विक्रेताओं ने इस बार अक्षय तृतीया पर बिक्री में 20 फीसदी तक गिरावट आने की आशंका जताई है। इस साल अक्षय तृतीया का पर्व 22 अप्रैल को है।

गौरतलब है कि सोना इस समय देश के अधिकांश हिस्सों में 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर मिल रहा है। ऐसी स्थिति में लोग बेहद जरूरी होने पर ही सोना खरीदना पसंद कर रहे हैं। इसका असर अक्षय तृतीया पर महंगे आभूषणों की होने वाली परंपरागत खरीद पर पड़ सकता है।

Also Read :MP के IAS अफसर अनुराग जैन और भव्या मित्तल को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने किया सम्मानित

उल्लेखनीय है कि अक्षय तृतीया को सोने के गहनों एवं सिक्कों की खरीद के लिए शुभ माना जाता है। इस दिन लोग अपने सामर्थ्य के अनुरूप छोटे-बड़े आभूषण या सिक्के खरीदने की कोशिश करते हैं। लेकिन पिछले चार महीनों में सोने के दाम में आया उछाल इस बार उन्हें मायूस कर सकता है। इस बढ़ती महंगाई की वजह से ही इस बार आभूषण की खरीददारी में गिरावट देखने को मिलेगी।

Exit mobile version