Site icon Ghamasan News

गुरु पूर्णिमा पर सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत में भी गिरावट, जानें 10 जुलाई को देश के बड़े शहरों में 22 और 24 कैरेट गोल्ड का भाव

Gold Rate Today

Gold Rate Today

Gold Rate Today : गुरु पूर्णिमा के दिन भारतीय बाजारों में सोने की कीमत में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। वैश्विक बाजार में अमेरिकी डॉलर में नरमी और बॉन्ड यील्ड में गिरावट के कारण सोने को समर्थन मिला है लेकिन घरेलू बाजार में इसमें मामूली कमजोरी देखने को मिली है।

निवेशकों की नजर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टेरिफ नीति और अंतरराष्ट्रीय ट्रेड वार्ता पर भी बनी हुई है। जिससे बाजार की चाल लगातार प्रभावित हो रही है।

सोने और चांदी के 10 जुलाई की कीमत 

भारत में सोने और चांदी के 10 जुलाई की कीमत की बात करें तो मुंबई बुलियन मार्केट में 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 89990 रुपये जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 98170 रुपए आकी गई है। वहीं प्रति किलो चांदी की कीमत 109900 रुपए तक रखी गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की चाल 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की चाल की बात करें तो सपोर्ट गोल्ड में 0.3% की तेजी देखने को मिली है। इसके साथ ही यह 3322.46 प्रति औंस रिकॉर्ड किया गया है जबकि यूएस गोल्ड फीचर्स में भी 0.3 प्रतिशत की तेजी के साथ यह 3331 डॉलर प्रति औंस तक रिकॉर्ड किया गया है।

प्रमुख शहरों में सोने की कीमत

देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमत की बात करें तो

ट्रंप ने अमेरिका में तांबे के आयात पर 50% टैक्स लगाने की घोषणा की है, जो 1 अगस्त से लागू होगी। इसके अलावा ब्राजील सहित सात देशों पर भी ड्यूटी बढ़ाई गई है। ऐसे में गुरुवार को भले ही सोने की कीमत में थोड़ी गिरावट आई हो लेकिन आने वाले दिनों में टेरिफ नीति और वैश्विक अर्थव्यवस्था की दिशा और डॉलर की चाल पर नजर रखनी होगी। त्यौहार के मौसम और शादी विवाह के सीजन में कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

Exit mobile version