Site icon Ghamasan News

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल जारी, खरीदने से पहले जानें आज के लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल जारी, खरीदने से पहले जानें आज के लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today 24 December 2023 : आज 24 दिसंबर 2023 को सोने और चांदी के भाव में एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है जो लोगों को सोने और चांदी खरीदने पर विचार करने पर मजबूर कर रहा है। इस बढ़ोत्तरी के बाद, सोने का प्राइस 200 रुपए प्रति दस ग्राम तक उछाल देखा जा रहा है, जबकि चांदी की कीमतों भी 300 रुपए की बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही हैं।

गोल्ड के नए दाम अब 63,000 रुपए प्रति दस ग्राम के ऊपर पहुंच गए हैं, जिसमें 200 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। सिल्वर का रेट भी नई उच्चतम सीमा को छूने के लिए तैयार हैं और अब यह 79,000 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई हैं, जिसमें 300 रुपए की वृद्धि हुई है। जो क्रिसमस और नए साल पर सोने और चांदी के आभूषण खरीदने की योजना बना रहे हैं, आज की कीमतें उनके निवेश की योजना को बदल सकती हैं। वे आज के ताजा भाव की जानकारी के आधार पर सही निर्णय लेने के लिए बाजार की स्थिति की गहराईयों को विचार कर सकते हैं।

22 कैरेट गोल्ड के आज के नए रेट्स

गोल्ड और सिल्वर के रेट्स में निरंतर उलटफेर का क्रम बरकरार हैं। वहीं आज कल इन बड़ी जगहों पर रोजाना स्वर्ण और रजत के आभूषणों में रोजाना अनेकों बदलाव देखने को मिलते हैं। जहां इतवार अथवा आज 24 दिसंबर को 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड की प्राइस (Gold Rate Today) 58,400/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 58,350/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में इसका दाम 58,200/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में इसका दाम 58,000/- रूपए पर व्यापार कर रही है।

24 कैरेट गोल्ड के ताजे रेट्स

वहीं आज व्यावसायिक सप्ताह के अंतिम दिन अर्थात इतवार को मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष पर 24 कैरेट गोल्ड आभूषणों के दाम के विषय में बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम स्वर्ण की कीमत (Gold Rate Today) 63,100/- रूपए, मुंबई सराफा बाजार में 63,380/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में कीमत 63,230/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 63,650/- रूपए पर बिजनेस कर रही है।

सिल्वर गहनों के आज के नए भाव

यहां पर आज 2023 के अंतिम माह के व्यापारी सप्ताह के अंतिम और सातवें दिन मार्गशीर्ष मास के शुक्लपक्ष की द्वादशी तिथि यानी की इतवार के दिन गोल्ड सिल्वर के लेटेस्ट दामों के विषय में बात करे तो सिल्वर के दाम दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम सिल्वर की रेट (Silver Rate Today) 79,200/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट में सिल्वर की रेट 79,500/- और कोलकाता सराफा मार्केट में भी सिल्वर की रेट 81,000/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा मार्केट में दाम 79,800/- रूपए है।

Exit mobile version