Site icon Ghamasan News

फिर चढ़े सोने-चांदी के दाम, जानिए आज की नई कीमत

gold jewellery

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के दौर में जहां एक ओर बाजार ठप पड़ा है तो वहीं सोने चांदी की कीमत आसमान छू रही है। सोमवार को फिर सोने और चांदी के दामों में तेजी देखी गई।

दरअसल दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने-चांदी के भाव में इजाफा हुआ। जिसके मुताबिक दिल्ली में सोने का भाव 340 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ा। जबकि, चांदी के भाव में भी 1,306 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ।

बढ़ती कीमतों के बाद आज से सोने का दाम 53,611 रुपये पर पहुंच गया। जबकि चांदी का भाव 69,820 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। हालांकि इसके पहले शुक्रवार को सोने का दाम 53,271 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा था और 68,514 रुपये पर जा पहुंची थी।

जानकारों का कहना है कि वैश्विक बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी तेजी देखने को मिली है। जिससे सोमवार को घरेलू बाजार में कीमतों में इजाफा हुआ।

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इन दिनों बाजार में मंदी का माहौल छा रहा है। जबकि सौने की लगातार बढ़ती कीमतों से निवेशकों के लिए सोना अब पहली पसंद बनता जा रहा है।

Exit mobile version